Page Loader
'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का टीजर जारी, परेश रावल भी आएंगे नजर

'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का टीजर जारी, परेश रावल भी आएंगे नजर

Jul 02, 2025
03:22 pm

क्या है खबर?

रविन्द्र गौतम के निर्देशन में बन रही फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' की इन खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में योगी की भूमिका अनंत जोशी निभा रहे हैं, वहीं परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'अजेय' का दमदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें अनंत और परेश समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।

टीजर

1 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 

परेश और अनंत के अलावा 'अजेय' में दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। परेश ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'बाबा आते नहीं... प्रकट होते हैं और उनके प्रकट होने का समय आ गया है।' यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'अजेय' की कहानी 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' किताब से प्रेरित है, जिसे शांतनु गुप्ता ने लिखा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट