LOADING...
बाबिल खान आखिर क्यों हुए पैपराजी से नाराज? हुमा कुरैशी से जुड़ा है तार
पैपराजी से नाराज हुए बाबिल खान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@babil.i.k)

बाबिल खान आखिर क्यों हुए पैपराजी से नाराज? हुमा कुरैशी से जुड़ा है तार

Apr 17, 2025
12:10 pm

क्या है खबर?

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लॉगआउट' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म कल यानी 18 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले बीती रात निर्माताओं ने बॉलीवुड के सितारों के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जहां बाबिल ने पैपराजी से अपनी निराशा व्यक्त की। अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ अपने वायरल वीडियो को प्रसारित करने के लिए उन्होंने पैपराजी को फटकार लगाई।

वीडियो

कांड कर दिया तुमने- बाबिल

बाबिल ने पैपराजीन से कहा, "कांड कर दिया तुम लोग ने पारसो... क्यों ऐसे फालतू में? क्या था वो? अजीब सा था वो... बहुत बुरा लगा, सच में।" इस दौरान वहां मौजूद कुछ पैपराजी बाबिल से माफी भी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले हुमा और बाबिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक मुद्दे पर बहस करते हुए नजर आए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो