
'पीकू' की री-रिलीज का ऐलान, बुजुर्ग पिता की सेवा में दीपिका ने लगा दी थी जी-जान
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं, जो न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं, बल्कि उनकी कहानी भी दर्शकों के दिलों में घर कर गई।
ऐसी ही एक फिल्म थी 'पीकू', जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि इसक कहानी भी दर्शकों के दिलों काे छू गई।अ
अब दीपिका की यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में आ रही है।
आइए जानें कब पर्दे पर आएगी 'पीकू'।
पोस्ट
दीपिका ने किया ये पोस्ट
दीपिका ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया। उन्होंने एक वीडियो साझा कर लिखा, 'एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी- पीकू अपनी 10वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में लौट रही है। इरफान खान हमें आपकी बहुत याद आती है! और हम हर बार आपके बारे में सोचते हैं।'
फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक अमिताभ बच्चन वीडियो में 'पीकू' की री-रिलीज की घोषणा करते दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
10 years of laughter, love & constipation confessions! #Piku returns to the big screen on May 9 for its 10th anniversary. Starring the unforgettable trio #DeepikaPadukone, #AmitabhBachchan & the dearly missed #IrrfanKhan.
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) April 19, 2025
A #ShoojitSircar classic that still warms hearts.… pic.twitter.com/a39tQQu1Y8
खुशी
खुश हो गए प्रशंसक
यह पोस्ट देख फिल्म के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
एक यूजर ने लिखा, 'मैंने अब तक जो भी फिल्में देखी हैं, उनमें से यह सबसे अच्छी है। मेरी मां को यह बहुत पसंद है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म को देखकर मुझे बड़ा सुकून मिलता है।'
एक कमेंट है, 'हम सचमुच आपको मिस करते हैं इरफान साहब।'
एक ने लिखा, 'ये ऐसी फिल्म है, जिसे बार-बार देखकर भी मन नहीं भरता।'
ट्विटर पोस्ट
दीपिका पादुकोण की टीम ने भी दी जानकारी
In conjunction with 10 years of Piku , Piku will be re-releasing in cinemas this May 9th 2025 pic.twitter.com/94svUWJt5j
— Team DP Malaysia (@TeamDeepikaMY_) April 19, 2025
कहानी
'पीकू' की कहानी भी जान लीजिए
साल 2015 में आई 'पीकू' के निर्देशक शूजित सरकार हैंे।
इस फिल्म में 'पीकू' (दीपिका) एक कामकाजी लड़की है, जो अपने 70 साल के बाबा भास्कर (अमिताभ) के साथ दिल्ली के चितरंजन पार्क में रहती है। बाबा की देखभाल के साथ-साथ अपना काम करते हुए वो पूरी जिंदगी बाबा के आस पास न्यौछावर कर चुकी है।
42 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में लगभग 80 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म सोनी लिव पर है।
फिल्में
दीपिका की इन फिल्मों की री-रिलीज से भी गूंज चुके सिनेमाघर
दीपिका की 'ये जवानी है दीवानी' और 'पद्मावत' जैसी सुपरहिट फिल्में भी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं।
दीपिका को पिछली बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करती दिखीं। इस फिल्म में उनके पति रणवीर सिंह भी थे। इससे पहले दीपिका फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में दिखी थीं।
फिलहाल, उनका नाम शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से जुड़ रहा है, जिसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी हैं।