सलमान खान से कपिल शर्मा तक, ये हैं भारत के सबसे महंगे टीवी होस्ट
टीवी की दुनिया के कई ऐसे मेजबान हैं, जिन पर दर्शक जमकर प्यार लुटाते हैं। कपिल शर्मा से लेकर सलमान खान तक कई ऐसे सितारे हैं, जो एक शो होस्ट करने के लिए करोड़ों रुपये कमाते हैं। इन कलाकारों की दीवानगी दर्शकों के बीच जबरदस्त है। यही वजह है कि निर्माता भी इन्हें खुशी-खुशी इनकी मुंहमांगी रकम देने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसी कड़ी में आइए आज हम आपको भारत के सबसे महंगे मेजबानों से मिलवाते हैं।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन आजकल KBC यानी 'कौन बनेगा करोड़पति'को होस्ट करते दिख रहे हैं। पिछले कई सालों से वह शो में आने वाले प्रतिभागियों को हॉट सीट पर बैठकर उनसे सवाल पूछते हैं( इन सवालों को पूछने के लिए बिग बी को अच्छी-खासी फीस भी मिलती है। रिपोर्ट्स की मानें तो महानायक शुरुआत में शो के हर एपिसोड के लिए लगभग 25 लाख रुपये चार्ज करते थे, लेकिन आज वह हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
सलमान खान
सलमान लंबे समय से 'बिग बॉस' से जुड़े हैं। आजकल वह इसका 18वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इसके लिए सलमान की फीस इतनी है, जितना किसी अच्छी-खासी फिल्म का बजट हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान 'बिग बॉस 18' का एक एपिसोड शूट करने के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये ले रहे हैं। वह टीवी जगत के सबसे महंगे मेजबान हैं। सलमान 'बिग बॉस' होस्ट कर महीने में 60 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।
कपिल शर्मा और करण जौहर
कपिल शर्मा पहले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये लेते थे, लेकिन अब वह टीवी की दुनिया के सबसे महंगे सितारों में से एक बन चुके हैं। बताया जाता है कि कपिल एक एपिसोड के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये लेते हैं। उधर करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' के पिछले सीजन के एक एपिसोड के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। पूरे सीजन से करीबन उन्होंने 40-44 करोड़ कमाए थे।
शाहरुख खान और आमिर खान
शाहरुख खान अब भले ही बड़े पर्दे पर सक्रिय हों, लेकिन उन्होंने अपनी शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने एक समय 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं' नाम का शो होस्ट किया था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के एक एपिसोड के लिए शाहरुख ने लगभग ढाई करोड़ रुपये चार्ज किए थे। उधर बताया जाता है कि 'सत्यमेव जयते' के एक एपिसोड के लिए आमिर खान की फीस 3 करोड़ रुपये थी।