शाहिद कपूर ने दिनेश विजान से दोबारा मिलाया हाथ, 'कॉकटेल' के सीक्वल के लिए आए साथ
अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म दर फिल्म अपने किरदारों के साथ नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। पिछली बार उन्हें 'ब्लडी डैडी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फिल्मों में देखा गया था और दोनों में ही उनका एक अलग अवतार देखने को मिला था। आने वाले दिनों में भी दर्शक अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। अब शाहिद मशहूर निर्माता दिनेश विजान की हिट फिल्म 'कॉकटेल' के सीक्वल से भी जुड़ गए हैं।
'कॉकटेल 2' के हीरो होंगे शाहिद
पीपिंगमून के मुताबिक, साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल बन रहा है। खास बात यह है कि सीक्वल में शाहिद मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। अभनेता ने भले ही अभी यह फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन वह इसके लिए अपनी रजामंदी दे चुके हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के जरिए शाहिद और दिनेश दूसरी बार साथ आए हैं। इससे पहले वे फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' लेकर आए थे।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिनेश 'कॉकटेल 2' के निर्माता होंगे। वह फिल्म 'कॉकटेल' के सह-निर्माता थे। उधर होमी अदाजानिया फिल्म में एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे। अगले साल यानी 2025 के मध्य में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। दिनेश और होमी सालों से 'कॉकटेल' सीक्वल पर विचार कर रहे हैं और अब उन्होंने एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो उनके हिसाब से दोबारा पर्दे पर 'कॉकटेल' वाला जादू चलाने में कामयाब होगी।
'कॉकटेल 2' में दिखेगी नई कहानी
'कॉकटेल 2' में एक पूरी तरह से नई कहानी दिखाई जाएगी, लेकिन इसकी भावना मूल फिल्म की तरह ही होगी। शाहिद को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई। फिल्म के लिए कई युवा अभिनेत्रियों के साथ चर्चा चल रही है। इससे पहले दिनेश ने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ 'लव आजकल' का सीक्वल बनाया था, जो बुरी तरह फ्लॉप रहा। हालांकि, अब निर्माता वो पुरानी गलतियां दोहराना नहीं चाहते और बड़ी सूझ-बूझ से आगे बढ़ रहे हैं।
'कॉकटेल' ने की थी खूब कमाई
बता दें कि 'कॉकटेल' में दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। डायना की यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोमन ईरानी और रणदीप हुड्डा भी थे। दोस्ती और प्यार के कुछ बेहतरीन लम्हे दिखाती यह फिल्म 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 124 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी। इस फिल्म को ZEE5 पर देखा जा सकता है।