
अक्षय कुमार की इन 5 फिल्मों ने पहले दिन की छप्परफाड़ कमाई, चूक गई 'केसरी 2'
क्या है खबर?
अक्षय कुमार कितने शानदार अभिनेता हैं, इसका परिचय वह एक बार फिर 'केसरी चैप्टर 2' में दे चुके हैं।
फिल्म में उन्होंने सी शंकरन नायर का किरदार पर्दे पर ऐसे जीवंत किया कि स्क्रीन से नजरें हटाने का मन नहीं करता। उनका अंदाज साहसी भी है और रोमांचक भी।
हालांकि, अक्षय की इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई है।
बहरहाल, आइए अक्षय की उन 5 फिल्मों के बारे में जानें, जिन्होंने पहले दिन खूब कमाई की।
#1
'मिशन मंगल'
इस सूची में पहला नाम अक्षय की फिल्म 'मिशन मंगल' का है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। पहले दिन इसने 29.16 करोड़ रुपये की कमाई थ और इसी के साथ यह अक्षय के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
95 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर है।
#2
'सूर्यवंशी'
अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये कमाए थे और इस लिहाज से ये पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली उनकी फिल्मों में दूसरे स्थान पर है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये था और इसने भारत में लगभग 195 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अक्षय की इस सुपरहिट फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#3
'गोल्ड'
अक्षय की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है उनकी फिल्म 'गोल्ड', जिसने बॉक्स ऑफिस पर 25.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
इस फिल्म ने भारत में लगभग 108 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट 61 करोड़ रुपये था।
रीमा काग्ती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ मौनी रॉय और कुणाल कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#4 और #5
'केसरी' और 'सिंह इज ब्लिंग'
अक्षय की फिल्म 'केसरी' ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे और इसी के साथ यह उनकी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनी थी। 100 करोड़ रुपये क लागत से बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ रुपये कमाए थे।
उधर 'सिंह इज ब्लिंग' अक्षय के करियर की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर है, जिसने पहले दिन 20.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ये दोनों फिल्में यूट्यूब पर मौजूद हैं।
जानकारी
'केसरी 2' को नहीं मिली जगह
'केसरी 2' ने पहले दिन साढ़े 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह अक्षय की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तो शामिल नहीं हो पाई, लेकिन फिल्म विशेषज्ञों को पूरी उम्मीद है कि वीकेंड में यह बढ़िया कमाई कर लेगी।