दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का कॉमेडियन ने उड़ाया मजाक, गुस्साए प्रशंसक बोले- शर्म आनी चाहिए 'अनपढ़'
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी नन्ही बेटी दुआ की परवरिश में व्यस्त हैं। उन्हें पिछली बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' और प्रभास के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 AD' और में देखा गया था। दीपिका ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन वह किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एक कॉमेडियन ने उनके डिप्रेशन का मजाक उड़ाया, जिसके बाद दीपिका फिर चर्चा में आ गईं।
प्रतियोगी पर भड़के दीपिका के फैंस
समय रैना के टैलेंट शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक हालिया एपिसोड को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। इस एपिसोड में बंटी बनर्जी नाम की एक प्रतियोगी ने दीपिका के डिप्रेशन का काफी मजाक बनाया। ऐसे में दीपिका के प्रशंसकों ने कॉमेडियन को आड़े हाथ ले लिया है और अभिनेत्री की मानसिक सेहत का मजाक बनाने पर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है। आइए जानते हैं आगे प्रतियोगी ने ऐसा क्या कहा, जिस पर बवाल हो गया।
वीडियो में क्या बोलीं कॉमेडियन
कॉमेडियन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह दीपिका और रणवीर सिंह की बेटी के जन्म के बारे में बात करती हैं। वह कहती हैं, "दीपिका भी हाल ही में मां बनी हैं। बढ़िया, अब उन्हें पता चला है कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है। मैं ब्रेकअप वाले डिप्रेशन का मजाक नहीं बना रही, हां मैं बना रही हूं।" उनके इस मजाक पर शो के जज समय रैना, तन्मय भट्ट और रघु राम खूब ठहाके लगाते हैं।
कॉमेडियन के मजाक और उस पर हंसने वालों को प्रशंसकों ने बताया शर्मनाक
एक यूजर ने लिखा, 'इस फ्रेम में मौजूद हर शख्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए। ऐसे बेकार शो से बेवकूफी बढ़ रही है, जहां लोग वाकई में हिस्सा लेते हैं। शर्मनाक है कि हर किसी को ये हंसने वाला लगा।' एक ने लिखा, 'ये बहुत बुरा है। लोग डिप्रेशन की वजह से मरते हैं। किसी पर इसलिए हंसना, क्योंकि आपको लगता है कि किसी ने झूठी कहानी बनाई है, ये दिखाता है कि आप कितने असंवेदनशील और अनपढ़ हैं।'
यहां देखिए वीडियो
इसे दीपिका के 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' में डालो- यूजर
एक ने लिखा, 'इस महिला का मानसिक इलाज कराने के लिए इसे दीपिका के लिव लव लाफ फाउंडेशन में डालने की जरूरत है। बेशर्म औरत।' एक ने लिखा, 'वाह! एक महिला दूसरी महिला के डिप्रेशन का मजाक उड़ाकर पुरुषों का समर्थन कर रही है।' एक लिखते हैं, 'मजाक के नाम पर कुछ भी मत दिखाओ भाई। इतने मत गिर जाओ कि चारों ओर तुम्हारी थू-थू हो।' ज्यादातार लोगो ने इस मजाक को असंवेदनशील बताया और जजाें काे भी जमकर लताड़ा।
दीपिका ने क्यों की 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' की शुरुआत?
दीपिका ने अक्टूबर, 2015 में भारत में मानसिक सेहत पर जागरूकता पैदा करने के लिए 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' बनाया था। 2016 में उन्होंने डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए 'मोर दैन जस्ट सैड' नाम से एक अभियान भी शुरू किया था।