
'चांदनी बार' के रिलीज होते ही गुस्साए महेश भट्ट ने दी थी मधुर भंडारकर को गाली
क्या है खबर?
मधुर भंडारकर बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जिन्हें उनके बेहरीतन निर्देशन के लिए जाना जाता है। इनकी फिल्मों में महिलाओं को मुख्यरूप से दिखाया जाता है।
लीक से हटकर कई महिला प्रधान फिल्में बना चुके मधुर जब 'चांदनी बार' लेकर आए थे तो न सिर्फ दर्शकों और समीक्षकों ने उनकी इस फिल्म की तारीफ की थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।
हाल ही में उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा सुनाया।
किस्सा
'चांदनी बार' की रिलीज के पहले दिन जब आया महेश भट्ट का फोन
मधुर ने एक पॉडकास्ट में अपनी चर्चित फिल्म 'चांदनी बार' से जुड़ा किस्सा साझा किया।
वह कहते हैं, 'चांदनी बार की रिलीज का पहला दिन था और मैं अपने एक कमरे वाले घर में सो रहा था। तभी महेश भट्ट साहब का फोन आया। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं? मैंने जवाब दिया कि मैं घर पर सो रहा हूं। यह सुनकर वह बहुत गुस्सा हुए और मुझे डांटने लगे। उन्होंने मुझे गाली तक दे दी।"
खुशी
महेश की बात सुन सिनेमाघर की ओर दौड़े मधुर
मधुर आगे कहते हैं, "महेश भट्ट बाेले कि तुम्हारी फिल्म ब्लॉकबस्टर है। जाओ थिएटर में जाकर भीड़ को देखो। ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है। महेश जी की बात सुनकर मैं ऊर्जा से भर गया और तेजी से सिनेमाघर की तरफ दौड़ पड़ा।"
बता दें कि 'चांदनी बार' मधुर की यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म की रिलीज को 24 साल हो चुके हैं और आज भी इसकी कहानी लोगों को झकझोर देती है।
बजट और कमाई
इतने कम बजट में बनी थी फिल्म
साल 2001 में रिलीज हुई 'चांदनी बार' को 1 या 2 नहीं, बल्कि 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले थे।
ये मधुर के करियर की पहली फिल्म थी और बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था।
करीब डेढ़ करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने भारत में 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाई की थी और इसी के साथ मधुर ने भी बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमा दिया था।
कहानी और कलाकार
फिल्म की कहानी और कलाकार
'चांदनी बार' में मुंबई की एक बार डांसर की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें तब्बू ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म में हालात की शिकार एक ऐसी महिला की कहानी को दिखाया गया, जो अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर किसी लायक बनाना चाहती है। हालांकि, वो इसमें फेल हो जाती है।
अतुल कुलकर्णी, राजपाल यादव और अनन्या खरे भी इस फिल्म का हिस्सा थीं।
इसके बाद मधुर ने 'पेज 3' से लेकर 'फैशन' और 'हीरोइन' जैसी कई शानदार फिल्में बनाईं।