
अमिताभ बच्चन ने पूछा फॉलोअर्स बढ़ाने का जुगाड़, लोग बोले- रेखा जी के साथ तस्वीर डालिए
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं।
हाल ही में अमिताभ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लोगों से फॉलोअर्स बढ़ाने का जुगाड़ पूछा।
उन्होंने लिखा, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा बढ़ ही नहीं रहा। कोई तरीका हो तो बताइए।'
अब सोशल मीडिया पर अमिताभ को यूजर्स तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं।
प्रतिक्रिया
प्रशंसक दे रहे ये सुझाव
एक यूजर ने अमिताभ को मजेदा सलाह दी और लिखा, 'सर, आप मुझे फॉलो कर लें और देखें अगला माइलस्टोन भी पूरा हो जाएगा।'
दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'रेखा जी के साथ एक सेल्फी डालकर देखिए।' एक ने लिखा, 'जया जी संग एक तस्वीर डालिए।'
एक लिखते हैं, 'आपको ब्लॉकबस्टर फिल्म करनी चाहिए या फिर युवाओं से जुड़ने के लिए एक पॉडकास्ट शुरू करना चाहिए।'
बता दें अमिताभ पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
T 5347 - बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है ।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 13, 2025
कोई उपाय हो तो बताइए !!!