
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की 'वेट्टैयन' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, तारीख भी जान लीजिए
क्या है खबर?
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टैयन' को 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसके निर्देशन की कमान टीजे ज्ञानवेल ने संभाली है।
300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, वहीं भारत में इसने 122.10 करोड़ रुपये कमाए।
अब 'वेट्टैयन' अपनी OTT रिलीज को तैयार है।
आइए जानते हैं इस फिल्म को आप OTT पर कहां और कब देख सकेंगे।
अमेजन प्राइम वीडियो
8 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगीे फिल्म
'वेट्टैयन' का प्रीमियर 8 नवंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'वेट्टैयन के आगमन की तारीख तय हो चुकी है।' जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
'वेट्टैयन' के जरिए रजनीकांत और अमिताभ ने लगभग 33 साल बाद फिर साथ काम किया है। दोनों इससे पहले 1991 में आई फिल्म 'हम' में साथ दिखे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The date is LOCKED and LOADED for Vettaiyan's arrival 🔥#VettaiyanOnPrime, Nov 8 pic.twitter.com/xn79iDDfe7
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 31, 2024