'हाउसफुल 5' का टीजर जारी, किलर कॉमेडी लेकर आ रहे अक्षय कुमार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों 'केसरी 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। उनकी यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
'केसरी 2' के बाद अक्षय अपनी सुपरहिट कॉमेडी फैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आखिरकार अब निर्माताओं ने 'हाउसफुल 5' का टीजर जारी कर दिया है।
हाउसफुल 5
टीजर में दिखी सभी सितारों की झलक
अक्षय ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'आज से 15 साल पहले...पागलपन शुरू हुआ। भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है और इस बार यह सिर्फ अराजकता और कॉमेडी नहीं है, बल्कि एक किलर कॉमेडी है।'
टीजर में अक्षय समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
'हाउसफुल 5' के निर्देशक तरुण मनसुखानी हैं, वहीं फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने साझा किया टीजर
15 Years Ago Today..... The Madness Began! 🔥
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2025
India's Biggest Franchise is back with the 5th instalment, and this time it is not just chaos and comedy.... But a KILLER Comedy! 🎭🔪
Here's presenting the teaser of #Housefull5! https://t.co/SJXatgdbAC
In cinemas near you on…
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
अक्षय के अलावा 'हाउसफुल 5' में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
फरदीन खान, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और जॉनी लीवर भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'हाउसफुल 5' का पहला पोस्टर 1 मई को जारी किया जाएगा, वहीं इसका पहला गाना 3 मई को रिलीज होगा।