मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' पहने दिन कमा सकती है इतने रुपये
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म 'आंख मिचौली' को लेकर चर्चा में हैं, जो आज (3 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इसमें अभिमन्यु, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता और अभिषेक बनर्जी भी हैं।
इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन 'आंख मिचौली' की कमाई के पहले दिन आंकड़े देखकर लग रहा है कि फिल्म को दर्शकों द्वारा नकार दिया जाएगा।
फिल्म की कमाई पहले दिन से ही लाखों में सिमट जाएगी।
बॉक्स ऑफिस
वीकेंड पर बढ़ सकती है 'आंख मिचौली' की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, 'आंख मिचौली' अपनी रिलीज के पहले दिन टिकट खिड़की पर महज 20 लाख रुपये का कारोबार कर सकती है।
हालांकि, वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
'आंख मिचौली' रिलीज के तुरंत बाद मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
आंख मिचौली
कुछ ऐसी है 'आंख मिचौली' की कहानी
'आंख मिचौली' में मृणाल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसे रात में दिखाई नहीं देता।
यह एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसका हर सदस्य अनोखा है और उन्हें अपने परिवार की इकलौती बेटी पारो (मृणाल) की शादी करानी है।
पारो (मृणाल) रात में नहीं देख पाती तो उसके पिता भुलक्कड़ हैं। एक भाई बहरा और दूसरा अटक-अटक कर बोलता है।
'आंख मिचौली' का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है तो वहीं आशीष वाघ इसके निर्माता हैं।