'सन ऑफ सरदार 2' का नया ट्रेलर जारी, जस्सी रंधावा बन लौट रहे अजय देवगन
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन जल्द ही फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान विजय कुमार अरोड़ा को सौंपी गई है। इस फिल्म की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'सन ऑफ सरदार 2' का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। अजय एक बार फिर 'जस्सी रंधावा' बन बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज हुआ था।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है, वहीं रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे सितारे भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते नजर आएंगे। 'सन ऑफ सरदार 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
AJAY DEVGN - JIO STUDIOS UNLEASH 'SON OF SARDAAR 2' *SECOND TRAILER* – 1 AUGUST 2025 RELEASE... The duja trailer of #SonOfSardaar2 is now LIVE.#AjayDevgn returns as the much-loved #Jassi in #SOS2... Presented by #JioStudios and #DevgnFilms, #SonOfSardaar2 is directed by… pic.twitter.com/ZOCLpNJ9fa
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2025