'हाय नाना' से '2018' तक, IMDb पर साउथ की इन फिल्मों को मिली है शानदार रेटिंग
बीते कुछ वर्षों में दक्षिण भारतीय फिल्मों का खुमार पूरे देश में फैला है। ऐसे में हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच भी इनका खुमार तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी साउथ की फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हमने आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की सूची तैयार की है, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी। इन सभी फिल्म को IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है। आइए OTT पर मौजूद ऐसी ही फिल्मों पर नजर डालते हैं ।
'हाय नाना'
'हाय नाना' तेलुगु फिल्म है, जिसे हिंदी में 'हाय पापा' नाम से रिलीज किया गया है। इसमें नानी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी एक ऐसे जोड़े की है, जिसमें लड़की अपने पति और बच्ची के बारे में भूल जाती है और फिर दोबारा उनके करीब आती है। इसमें बच्ची के साथ माता-पिता के खूबसूरत रिश्ते की झलक दिखती है, जो भावुक कर देती है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है।
'2018: एवरीवन इज ए हीरो'
ज्यूड एंथनी जोसेफ की मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को इस साल भारत की ओर से ऑस्कर पुरस्कार के लिए भेजा गया है। इस फिल्म की कहानी 2018 में आई केरल की बाढ़ पर आधारित है, जिसमें 450 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और हजारों लोग बेघर हुए थे। 12 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है, वहीं इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है।
'विक्रम वेधा'
गायत्री और पुष्कर की फिल्म 'विक्रम वेधा' में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दिखाया है कि पुलिस अफसर विक्रम (माधवन) अपने साथियों के साथ वेधा (सेतुपति) को पकड़ने की कोशिश में लगा है। इसके बाद वेधा खुद ही उनकी गिरफ्त में आता है और विक्रम को कहानी सुनाता है, जिससे उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। फिल्म को IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है। यह ZEE5 और डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
'KGF'
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'KGF' ने 2018 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस पैन इंडिया फिल्म में यश, श्रीनिधी, संजय दत्त और रवीना टंडन शामिल हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो 2022 में इसके दूसरे भाग 'KGF चैप्टर 2' ने भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की। 'KGF' को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली तो इसके दूसरे भाग को 8.3 रेटिंग मिली है। इन दोनों फिल्मों को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
'बाहुबली' और 'RRR'
एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' और 'RRR' दोनों ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस भी जबरदस्त कमाई की। 'बाहुबली' 2015 में आई थी तो इसका दूसरा भाग 2017 में रिलीज हुआ था। इन दोनों फिल्मों को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है। इसके अलावा राजामौली की 2022 में आई फिल्म 'RRR' को 7.8 IMDb रेटिंग मिली, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर शामिल हैं। इन तीनों ही फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
इन फिल्मों का भी उठा सकते हैं लुत्फ
फिल्म 'बालागम' एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसे 8.1 IMDb रेटिंग मिली है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। 8.3 IMDb रेटिंग वाली फिल्म 'रतसासन' डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है, वहीं MX प्लेयर पर मौजूद फिल्म 'महानति' को 8.4 रेटिंग मिली है।