'शो टाइम': जाह्नवी कपूर से मृणाल ठाकुर तक, इन सितारों ने निभाई मेहमान की भूमिका
क्या है खबर?
करण जौहर की वेब सीरीज 'शो टाइम' का प्रीमियर 8 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर हो चुका है।
इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इमरान हाशमी और मौनी रॉय भी इसका अहम हिस्सा हैं।
इनके अलावा सीरीज में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने मेहमान की भूमिका निभाई है।
जाह्नवी कपूर से मृणाल ठाकुर तक, नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने इस सीरीज में अपने अभिनय का तड़का लगाया है।
शो टाइम
'शो टाइम' में नजर आए धर्मेंद्र
'शो टाइम' में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। इस सीरीज के जरिए उन्होंने OTT की दुनिया में कदम रखा है।
हंसल मेहता, गुरमीत सिंह, नितेश तिवारी, वसन बाला जैसे प्रतिष्ठित निदर्शक भी सीरीज के महत्वपूर्ण दृश्यों में दिखाई देते हैं।
'शो टाइम' का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है तो वहीं सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने मिलकर सीरीज की कहानी लिखी है।
करण जौहर इसके निर्माता हैं।
करण
ये सितारे भी हैं सीरीज का हिस्सा
'शो टाइम' में महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज जैसे सितारे भी नजर आए हैं।
इस सीरीज में मनोरंजन की दुनिया की वह गहराई दिखाई गई है, जिसने सबको चौंका दिया है।
बता दें, करण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ बनी है। 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।