
फिल्म 'द फैमिली स्टार' का ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जमी जोड़ी
क्या है खबर?
विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द फैमिली स्टार' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ बनी है।
इस फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है। 2018 में आई फिल्म 'गीता गोविंदम' के बाद 'द फैमिली स्टार' विजय और निर्देशक के बीच दूसरा सहयोग है।
अब निर्माताओं ने 'द फैमिली स्टार' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें विजय और मृणाल के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक दिख रही है।
द फैमिली स्टार
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर में विजय को एक पूर्ण पारिवारिक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है और मृणाल उनके जीवन में एक नए किराएदार के रूप में आती हैं।
यह फिल्म रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है। विजय और मृणाल के बीच मस्ती और प्यार भरी नोंक-झोंक भी देखने को मिली।
'द फैमिली स्टार' को 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
सामने आया 'द फैमिली स्टार' का दमदार ट्रेलर
#FamilyStar Trailer.https://t.co/7iiB8OcaQy
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) March 28, 2024
This summer. In just one week-
go celebrate, laugh, cheer, relive and have a great time in the theaters 😄 pic.twitter.com/xkbNkBZ0AG