
बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'रेड 2', 20वें दिन कमाई में आया उछाल
क्या है खबर?
अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'रेड 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यह पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और 20 दिन बाद भी टिकट खिड़की पर इसका जलवा बरकरार है।
कामकाजी दिनों में फिल्म के कारोबार में गिरावट जारी है। हालांकि, रिलीज के 20वें दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ।
आइए जानें 'रेड 2' ने तीसरे मंगलवार को कैसा प्रदर्शन किया।
कमाई
'रेड 2' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
इस फिल्म ने दुनियाभर में 203.8 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
'रेड 2' के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है। इसमें वाणी कपूर और रितेश देशमुख ने भी अहम भूमिका निभाई है।
सामना
जल्द ही 'भूल चूक माफ' से टकराएगी 'रेड 2'
पिछले 2 सप्ताह से कोई भी हिंदी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, जिसका असर 'रेड 2' की कमाई पर साफ दिख रहा है।
हालांकि, अब राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' 23 मई को दर्शकों के बीच आएगी। ऐसे में 'रेड 2' की कमाई प्रभावित हो सकती है।
इसके अलावा सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' और श्रेयस तलपड़े की 'कपकपी' भी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।