Page Loader
मोहनलाल की इन सुपरहिट फिल्मों के बने हिंदी रीमेक, चमके अक्षय कुमार समेत ये बॉलीवुड सितारे
माेहनलाल की इन फिल्मों के बने हिंदी रीमेक (तस्वीर: एक्स/@MangoMusicLabel)

मोहनलाल की इन सुपरहिट फिल्मों के बने हिंदी रीमेक, चमके अक्षय कुमार समेत ये बॉलीवुड सितारे

May 21, 2025
12:16 pm

क्या है खबर?

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल 21 मई को 65 साल के हो चुके हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से लेकर पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे कई बड़े सम्मान पा चुके मोहनलाल जब भी पर्दे पर आते हैं तो धमाल मचा जाते हैं। उनकी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। मोहनलाल की फिल्मों की लोकप्रियता देख उनके हिंदी में रीमेक बनाए गए, जिनमें बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

#1

'दृश्यम'

हिंदी में रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू के लीड रोल वाली 'दृश्यम' पहले मलयालम में बनी थी, जिसमें लीड रोल मोहनलाल ने निभाया था। आम आदमी की ये खास कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। इसके बाद इसका सीक्वल 'दृश्यम 2' भी बना, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। 50 से 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में लगभग 240 करोड़ रुपये कमाए थे।

#2

'भूल भुलैया'

अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' तो आपने देखी होगी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी ने तो दर्शकों का दिल जीता ही, साथ-साथ अक्षय ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। कम ही लोगों को पता है कि साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय और विद्या बालन की 'भूल भुलैया' साल 1993 में रिलीज हुई मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म 'मणिचित्रताजू' का रीमेक था। 'भूल भुलैया' का दूसरा और तीसरा भाग भी आ चुका है।

#3 और #4

'हंगामा' और 'गरम मसाला'

प्रियदर्शन ने अपनी पहली फिल्म 'पूचक्कोरू मूकुथी' पर ही हिंदी फिल्म 'हंगामा' बनाई थी। हिंदी रीमेक में अक्षय खन्ना, रिमी सेन, आफदाब शिवदासानी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को हिंदी में भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था। उधर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्म 'गरम मसाला' मोहनालाल की फिल्म 'बोइंग बोइंग' का हिंदी रीमेक थी। 17 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लागत से 3 गुना ज्यादा कमाई की थी।

#5 और #6

'क्यों की' और 'हर दिल जो प्यार करेगा'

सलमान खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'क्यों की' साल 2005 में रिलीज हुई थी। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनकी साल 1986 की फिल्म 'थलवट्टम' का हिंदी रीमेक थी। इसमें सलमान की जोड़ी करीना कपूर के साथ बनी थी। इस फिल्म की कहानी और किरदार दर्शकों के जहन में बस गए। उधर सलमान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की सुपर-डुपरहिट फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' मोहनलाल की फिल्म 'चंद्रलेखा' का हिंदी रीमेक थी।