Page Loader
मृणाल ठाकुर बनीं नए घर की मालकिन, अंधेरी में खरीदा कंगना रनौत के पिता-भाई का फ्लैट 
मृणाल ठाकुर बनीं नए घर की मालकिन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mrunalthakur)

मृणाल ठाकुर बनीं नए घर की मालकिन, अंधेरी में खरीदा कंगना रनौत के पिता-भाई का फ्लैट 

Feb 20, 2024
05:50 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर खरीदा है। बताया जा रहा है कि मृणाल से पहले कंगना रनौत के पिता और भाई इस घर के मालिक थे। फिलहाल मृणाल के घर को उनके हिसाब से डिजाइन किया जा रही है। जूम से एक सूत्र ने कहा, "मृणाल ने जो नया फ्लैट खरीदा है, वह इससे पहले कंगना रनौत के भाई और पिता का था। घर का इंटीरियर पूरा हो चुका है।"

रिपोर्ट

जल्द शिफ्ट होंगी मृणाल

मृणाल अभी ओबेरॉय स्प्रिंग्स के B विंग में रहती हैं और उन्होंने जो नया घर खरीदा है, वो इसके आस-पास ही है। उम्मीद है कि मृणाल जल्द अपने नए घर में शिफ्ट होंगी। इससे पहले खबर आई थी कि मृणाल ने हैदराबाद में एक आलीशान घर खरीदा है। बता दें, मृणाल लगभग 33 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।

मृणाल

ये हैं मृणाल की आगामी फिल्में

मृणाल की आखिरी बार अभिनेता नानी के साथ फिल्म 'हाय नन्ना' में देखा गया था, हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। इन दिनों मृणाल अपनी फिल्म 'फैमिली स्टार' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें वह विजय देवरकोंडा के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी। फिल्म 'फैमिली स्टार' की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। इसके अलावा मृणाल फिल्म 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी। हुमा कुरैशी भी इस फिल्म हिस्सा हैं।