UPSC: भारतीय वन सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा का आयोजन नवंबर में होना है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) की तरह ही IFS के लिए भी उम्मीदवारों में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक होती है।
अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स देंगे ताकि कम समय में आप अच्छे अंक हासिल कर सकें।
सिलेबस
सबसे पहले देखें सिलेबस
यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस देख लें।
अगर आप UPSC IFS परीक्षा के सिलेबस के बारे में नहीं जानते हैं तो आप परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से नहीं कर पाएंगे।
इसलिए, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि पहले परीक्षा का पूरे सिलेबस को देखें और फिर उसके अनुसार तैयारी की रणनीति बनाएं।
स्टडी प्लान
स्टडी प्लान बनाएं
अगर आप इस परीक्षा की तैयारी के लिए वाकई में गंभीर होंगे तो अब तक आपने अपना स्टडी प्लान तैयार कर लिया होगा, लेकिन अगर किन्हीं कारणों से आपने ऐसा नहीं किया है तो पहले स्टडी प्लान बना लें।
एक स्टडी प्लान बनाना बहुत जरूरी है लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है स्टडी प्लान को फॉलो करना।
अपनी स्टडी प्लान को ईमानदारी के साथ फॉलो करें तभी उसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
समाचार पत्र
प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ना है जरूरी
समाचार पत्र पढ़ना UPSC उम्मीदवारों के लिए बहुत जरूरी है।
उम्मीदवार अपने पसंदीदा समाचार पत्र प्रतिदिन पढ़ सकते हैं। हालांकि, अब प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले प्रश्न अक्टूबर माह तक के होंगे। इसलिए कोशिश करें कि इसी माह तक की खबरें अधिक पढ़ें।
करंट अफेयर्स पर जानकारी के लिए उम्मीदवार अपना पंसदीदा समाचार चैनल देख सकते हैं या फिर यूट्यूब पर आपको जिस टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए, उसके बारे में सर्च कर सकते हैं।
रिवीजन
रिवीजन के लिए पुराने प्रश्न पत्र और मॉडल टेस्ट पेपर सॉल्व करें
UPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उसका नियमित रिवीजन भी करते रहना चाहिए।
परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ पुराने प्रश्न पत्र और मॉडल टेस्ट पेपर भी हल करते रहें ताकि आपको यह पता चल सके कि आपकी तैयारी कैसी है।
इन प्रश्न पत्रों को लिख-लिख कर हल करने से आपने जो कुछ भी पढ़ा उसे आप जल्दी नहीं भूलेंगे।
इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की तैयारी भी है जरूरी
अगर आप सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
इसलिए आप यह कोशिश करें कि मुख्य परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की तैयारी भी करते रहें।
इंटरव्यू में आपके बोल-चाल का तरीका बहुत मायने रखता है, इसलिए कोशिश करें कि जब आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर हो।
इसके लिए आप खुद शीशे के सामने बैठकर बोलने का प्रयास कर सकते हैं।