Page Loader
CAT, XAT और MAT में से किस परीक्षा में हों शामिल? ऐसे करें चुनाव
कैसे करें सही MBA प्रवेश परीक्षा का चुनाव? (तस्वीरः फ्रीपिक)

CAT, XAT और MAT में से किस परीक्षा में हों शामिल? ऐसे करें चुनाव

लेखन राशि
Sep 06, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT), मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) सबसे लोकप्रिय परीक्षाएं हैं। इन्हें बड़ी संख्या में MBA कॉलेजों में प्रवेश के लिए मान्य किया गया है। अधिकांश उम्मीदवार इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि वे कौनसी परीक्षा में शामिल हों। उम्मीदवारों के लिए ऐसी परीक्षा चुनना महत्वपूर्ण है जिसमें वे उच्च अकों के साथ उत्तीर्ण हो सकें। आइए जानते हैं उम्मीदवार परीक्षा का चुनाव कैसे करें।

परीक्षा

सबसे पहले जानिए तीनों परीक्षा के बारे में

CAT परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा आयोजित की जाती है। ये सबसे प्रतिष्ठित MBA प्रवेश परीक्षा है। इसे देश में 1,200 से अधिक बिजनेस स्कूलों में मान्यता मिली है। XAT परीक्षा एक महत्वपूर्ण MBA प्रवेश परीक्षा है, इसके जरिए देश भर के 600 से अधिक स्कूलों में प्रवेश मिलता है। MAT परीक्षा ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद 300 से अधिक संस्थानों में प्रवेश मिलता है।

चयन

कैसे करें सही परीक्षा का चुनाव?

MBA प्रवेश परीक्षा का चुनाव करते समय कुछ महत्वपूर्ण कारकों पर ध्यान देना जरूरी है। ये जांच करना अनिवार्य है कि आपके पसंदीदा कॉलेज उस परीक्षा के अंकों को स्वीकार करते हैं या नहीं। CAT परीक्षा के जरिए IIM, FMS दिल्ली, IMT, IMI दिल्ली जैसे शीर्ष संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। XAT परीक्षा के जरिए बिट्स पिलानी, BIMTECH, MDI, IMT और MAT परीक्षा के जरिए एमिटी यूनिवर्सिटी, डी वाई पाटिल B स्कूल, तक्षशिक्षा स्कूल जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।

बजट

समय और बजट का रखें ध्यान

प्रवेश परीक्षा के चुनवा के दौरान समय और संसाधनों के निवेश पर विचार करना अनिवार्य है। प्रत्येक परीक्षा की तैयारी अलग-अलग समय की मांग करती है। ऐसे में उम्मीदवार ऐसी परीक्षा का चुनाव करें जिसमें वे पर्याप्त समय दे सकें। अगर परीक्षा की तैयारी ज्यादा समय मांगती है तो आपको कॉलेज के साथ पढ़ाई शुरू करनी होगी। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा से जुड़ी पंजीकरण शुल्क को ध्यान रखें ताकि वित्तीय तनाव पैदा न हो।

पाठ्यक्रम

परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न समझें

प्रत्येक परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न अलग-अलग हैं, कई परीक्षाएं साल में 1 से ज्यादा बार तो कई केवल 1 बार ही आयोजित होती हैं। कुछ परीक्षाएं ऑफलाइन तो कुछ ऑनलाइन माध्यम में होती है। ऐसे में तीनों परीक्षाओं के पाठ्यक्रम और पैटर्न जानें। पाठ्यक्रम से ये जानने में मदद मिलेगी कि आपको तैयारी के लिए कितना समय देना होगा। अधिकांश MBA प्रवेश परीक्षाओं में भाषा की समझ, डेटा विश्लेषण, गणित और रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।

पात्रता

पात्रता मापदंडों की जांच करें

सभी परीक्षाओं के पात्रता मापदंड और परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रयासों की संख्या अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में सभी परीक्षाओं के बारे में अच्छी तरह जानकारी जुटाएं। अधिकांश MBA परीक्षाओं में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार हर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी जुटाएं। इससे परीक्षा में प्रतिस्पर्धा का अंदाजा लगाया जा सकता है।