मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर-DSP के पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा, 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक (DSP), नायब तहसीलदार समेत अन्य पदों पर कुल 227 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
पदों का विवरण
भर्ती के तहत मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद, DSP के 22 पद, सहकारिता निरीक्षक के 122 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 17 पद, अपर सहायक विकास आयुक्त के 17 पद, विकास खंड अधिकारी के 16 पद, नायब तहसीलदार और एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 3-3 पद भरे जाएंगे। कुल 70 पद अनारक्षित हैं, SC वर्ग के लिए 36, ST वर्ग के लिए 44, OBC वर्ग के लिए 55 और EWS वर्ग के लिए 22 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक कर चुके छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी। SC, ST वर्ग के उम्मीदवार और विक्रम पुरस्कार से सम्मानित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवाल होंगे, ये परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, इसमें वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार होगा। चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पे लेवल के अनुसार वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां अपना पंजीकरण करें, आवेदन के लिए रोजगार पंजीयन होना भी आवश्यक है। इसके बाद भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें और शुल्क भुगतान कर सब्मिट करें। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, मध्य प्रदेश के निवासी SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।