जामिया मिलिया इस्लामिया में डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज के लिए एडमिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
जामिया मिलिया इस्लामिया से डिस्टेंस लर्निंग के तहत पढ़ाई करने की सोच रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है।
जामिया के सेंटर फॉर डिस्टेंस एण्ड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
छात्रों के लिए इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त निर्धारित की गई है।
इच्छुक छात्र जामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कोर्स
किन-किन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन?
CDOE की तरफ से अलग-अलग पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा।
इसके अंतर्गत छात्र बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom), MA इन इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, उर्दू, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी और मास्टर ऑफ कॉमर्स (MCom) कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इसके अलावा छात्र डिप्लोमा कोर्सेज जैसे PGDGC, PGDGI, DECCE और अन्य सर्टिफिकेट कोर्स में भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सत्यापन
15 सितंबर तक सत्यापित कराने होंगे दस्तावेज
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों को 30 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा करने का समय दिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के मुताबिक, छात्रों को अपनी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेजों को 15 सितंबर तक सत्यापित कराना होगा या फिर उन्हें संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर या को-ओर्डिनेटर की तरफ से सूचित किया जाएगा।
एडमिशन के दौरान छात्रों के पास मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्कैन की गई फोटोग्राफ और सिग्नेचर होना जरूरी है।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
बता दें कि CDOE के तहत जामिया के विभिन्न डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्रों को आवेदन के दौरान 500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
अगर छात्रों को एडमिशन को लेकर कोई सवाल पूछना है या कोई समस्या है तो वे CDOE की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 011-26981717 पर कॉल करके बात कर सकते हैं या फिर ईमेल आईडी admission@jmicoe.in पर मेल भी कर सकते हैं।
आवेदन
एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए जामिया की वेबसाइट www.jmicoe.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर एडमिशन लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
अब सिस्टम जनरेटेड आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को भरें।
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
अब आवेदन फॉर्म जांचने के बाद सब्मिट कर दें।
एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र यूनिवर्सिटी का प्रॉसपेक्टस पढ़ सकते हैं।
आवेदन
जामिया यूनिवर्सिटी में रेगुलर मोड में एडमिशन के लिए कुल 1,03,397 उम्मीदवारों ने किया आवेदन
बता दें कि जामिया यूनिवर्सिटी में रेगुलर मोड में एडमिशन के लिए कुल 1,03,397 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जिसमें से 56,667 उम्मीदवार महिलाएं हैं।
बता दें कि यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और डेंटिस्ट्री कोर्सेज में एडमिशन क्रमशः संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE), नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के आधार पर होगा।
वहीं कुछ अन्य ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के तहत एडमिशन दिया जाएगा।