
शीर्ष मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिले के लिए MAT पंजीकरण शुरू, सितंबर में होगी परीक्षा
क्या है खबर?
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
परीक्षा पेन पेपर और कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।
पेन पेपर मोड की परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए 12 सितंबर तक पंजीकरण प्रक्रिया जारी रहेगी।
इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को देश के शीर्ष मैनेजमेंट कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा।
परीक्षा
कब होगा परीक्षा का आयोजन?
AIMA ने पेन पेपर मोड और कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
इसके अनुसार, पेन पेपर मोड में परीक्षा 3 सितंबर को आयोजित होगी, इसके लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 31 अगस्त तक जारी किए जाएंगे।
कंप्यूटर आधारित मोड में MAT परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर को होगा, इसके लिए एडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
परीक्षा का परिणाम 23 सितंबर को जारी किया जाएगा।
परीक्षा
क्या है परीक्षा पैटर्न?
MAT देश के शीर्ष बिजनेस स्कूल/मैनेजमेंट संस्थानों में मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा है।
ये साल में 4 बार फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में आयोजित की जाती है।
परीक्षा में 5 विषयों से 200 सवाल पूछे जाते हैं, इसमें भाषा समझ, डेटा विश्लेषण, रीजनिंग, भारतीय और वैश्विक पर्यावरण और गणित विषय शामिल हैं।
मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक करने वाले युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं।
मान्य
कितने समय तक मान्य रहता है MAT स्कोर?
भारत में 600 से ज्यादा मैनेजमेंट कॉलेज प्रवेश के लिए MAT स्कोर को प्राथमिकता देते हैं।
हालांकि, MAT स्कोर परीक्षा परिणाम आने की तारीख से 1 साल तक के लिए मान्य होता है।
एक विद्यार्थी कितनी भी बार परीक्षा में शामिल हो सकता है, बर्शते उसे हर बार के लिए शुल्क देना होगा।
किसी एक मोड में परीक्षा देने के लिए 1,900 और दो मोड में परीक्षा देने के लिए 3,050 रुपये आवेदन शुल्क होता है।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
MAT परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और प्रदेश, शहर, परीक्षण विकल्प चुनें।
इसके बाद रजिस्टर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा।
इसका उपयोग कर फोन नंबर सत्यापित करें और पंजीकरण पूरा कर आवेदन फॉर्म में शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी भरें।
इसके बाद दो पंजीकरण शहर का विकल्प चुन कर सब्मिट करें।