CAT टॉपर चिराग गुप्ता से जानिए पहले प्रयास में सफलता हासिल करने के मंत्र
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद के साल 2021 में आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का परिणाम घोषित करते ही मुंबई के चिराग गुप्ता के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने पहले ही प्रयास में इस कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली प्रतियोगी परीक्षा में 100 में से 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया। आइए चिराग गुप्ता से CAT जैसी परीक्षा में सफलता हासिल करने के कुछ खास टिप्स जानते हैं
पहले जानिए क्या होता है CAT
देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार CAT परीक्षा में बैठते हैं। कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाती है। इसमें प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को IIM के पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है। साल 2022 में CAT का आयोजन 27 नवंंबर को IIM बैंगलोर द्वारा किया गया था। इसके लिए तकरीबन 2.56 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
क्यों कठिन माना जाता है CAT?
CAT को देश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसका कारण है कि दो घंटे की इस परीक्षा में उम्मीदवारों को तीन सेक्शन हल करने पड़ते हैं। प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 40 मिनट मिलते हैं। इस परीक्षा में पहले सेक्शन में वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC ), दूसरे में डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और तीसरे में क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस बार कैसा रहा प्रश्नपत्र, कितनी जा सकती है कटऑफ?
इस साल 27 नवंबर, 2022 को तीन पालियों में CAT का आयोजन किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीदवारों ने बताया कि प्रश्नपत्र मध्यम-कठिन स्तर का था। क्वांट और DILR जैसे सेक्शन में पूछे गए सवाल कठिन और पेचीदा थे। सूचना प्रबंधन प्रणाली (IMS) इंडिया के विशेषज्ञ की मानें तो 100 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र 99 प्रतिशत से अधिक कट-ऑफ हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा सबसे कम अनुमानित कट-ऑफ 80 प्रतिशत रह सकती है।
चिराग ने कैसे पहले प्रयास में हासिल की CAT परीक्षा में सफलता?
चिराग गुप्ता ने अपने पहले ही प्रयास में CAT परीक्षा में सफलता हासिल कर नया मुकाम हासिल किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने, "मैंने तैयारी के साथ-साथ परीक्षा के अंतिम समय में IMS और टाइम के करीब 60 मॉक टेस्ट सॉल्व किए। इनकी मदद से मैंने बेहद ही कम समय में अधिक कोर्स पूरा कर लिया। इसके अलावा सेल्फ स्टडी और खुद के तैयार किए गए नोट्स भी आपकी अच्छी तैयारी करने में मदद कर सकते हैं।"
तैयारी के समय करें ये काम
चिराग गुप्ता ने CAT उम्मीदवारों को टिप्स देते हुए बताया कि इस परीक्षा में शानदार अंक हासिल करने के लिए उन्हें 12वीं तक की किताबें पढ़नी चाहिए। ऐसा करने से उन्हें बुनियादी सिद्धांतों को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी सलाह दी कि मॉक टेस्ट हल करते समय अधिक से अधिक सही उत्तर देने का प्रयास करें, भले ही इसमें थोड़ा समय लग जाए। परीक्षा पास करने के लिए उत्तरों को लिखते समय डाटा की व्याख्या जरूर करें।
न करें ये गलतियां
अक्सर तैयारी करने वाले उम्मीदवार सिलेबस के अनुरूप रणनीति नहीं बनाते हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार अपनी रुचि के विषय को अधिक समय देते हैं जोकि एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। इसके अलावा मॉक टेस्ट हल करने के बाद निष्पक्षता के साथ उनका विशलेषण न करना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है। परीक्षा के अंतिम समय में सिलेबस से अतिरिक्त विषयों की तैयारी में लग जाना भी गलत है। उम्मीदवारों को बिना लक्ष्य निर्धारित किए तैयारी नहीं करनी चाहिए।