मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए CAT के अलावा MAT भी है विकल्प, ऐसे करें तैयारी
मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के बाद सबसे अधिक चर्चित प्रवेश परीक्षा मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) है। MAT के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त है। अगर आप CAT के अलावा किसी अन्य प्रवेश परीक्षा के जरिए मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लेने चाहते हैं तो आप MAT की तैयारी कर सकते हैं। आइए आपको इस परीक्षा को पास करने के जरूरी टिप्स बताते हैं।
MAT क्या है?
MAT का आयोजन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) कराता है। MAT के स्कोर से आधार पर देशभर के 600 से ज्यादा मैनेजमेंट संस्थानों में MBA और PGDM कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। MAT का आयोजन साल में चार बार, फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर, में कराया जाता है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे AIMA MAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
समय से शुरू कर दें परीक्षा के लिए तैयारी
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए समय से पढ़ाई करना जरूरी है। परीक्षा की तैयारी करने से पहले बेहतर होगा कि छात्र अपने माता-पिता या शिक्षक से इस परीक्षा के बारे में विचार-विमर्श कर लें और फिर परीक्षा की पूरी जानकारी करने के बाद तैयारी शुरू कर दें। बेहतर परिणाम के लिए छात्र को परीक्षा से छह महीने पहले MAT की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
परीक्षा पैटर्न को समझना जरूरी
यह सबसे महत्वपूर्ण है कि परीक्षा देने से पहले आप परीक्षा के पैटर्न से अच्छी तरह वाकिफ हों। इससे आपको सही दिशा में तैयारी करने और एक प्रभावी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप इस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को जरूर पढ़ें। यह रणनीति किसी भी छात्र की तैयारी के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में मददगार साबित होगी।
परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट जरूरी
टाइम मैनेजमेंट किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बहुत महत्व रखता है। इस परीक्षा में छात्र को 200 प्रश्नों को 150 मिनट में हल करना होता है, इसका मतलब यह हुआ कि एक प्रश्न को हल करन के लिए छात्र को एक मिनट से भी कम समय मिलता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि उन्हें जो प्रश्न हल करने में परेशानी हो, वे उस पर अधिक समय खर्च न करें और दूसरा प्रश्न हल करने के लिए आगे बढ़ें।
मानसिक तौर पर मजबूत होने के लिए करें योगासन
कई बार चिंता और भय आपकी निर्णय लेने की क्षमता पर हावी हो जाते हैं, जिसके कारण आप कई सवालों में गलतियां कर बैठते हैं। इस स्थिति से निपटने में आपकी मानसिक तैयारी काम आती है। यह आवश्यक है कि परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ छात्र अपनी मानसिक मजबूती पर काम करने के लिए भी कुछ समय निकाले। इसके लिए आप योगासन कर सकते हैं या खेलकूद में भाग ले सकते हैं।