कानपुर: पति ने देर से आने का कारण पूछा तो महिला ने तेजाब फेंका
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में पति ने पत्नी से देर से घर लौटने का कारण पूछा तो महिला ने झगड़े के बाद उस पर तेजाब फेंक दिया। घटना शनिवार रात 12ः30 बजे कूपरगंज क्षेत्र में हुई।
पीड़ित पति डब्बू को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया है।
कलक्टरगंज पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
घटना
पत्नी से पूछा, इतनी देर से कहां से आ रही हो?
डब्बू ने पुलिस को बयान में बताया, "शनिवार रात को मैंने अपनी पत्नी पूनम से पूछा कि इतनी रात में कहां से आ रही हो तो वह भड़क गई और मारपीट करने लगी। मैंने भी उसे पीट दिया। इतने में वह गुस्सा होकर वॉशरूम से तेजाब उठा लाई और मेरे चेहरे पर फेंक दिया।"
पुलिस ने डब्बू के मोहल्ले में भी पूछताछ की। लोगों ने बताया कि डब्बू नशा करता है और इसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता है।