कक्षा 10-12 के टॉपरों को हेलीकॉप्टर राइड कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
छत्तीसगढ़ सरकार ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को कहा कि कक्षा 10 और 12 में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार अपनी तरफ से हेलीकाप्टर राइड कराएगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम 15 दिनों में जारी होने की संभावना है। इस बीच बघेल के ऐलान से राज्य के छात्रों में खासी खुशी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर साझा की जानकारी
जिला स्तर के बोर्ड टॉपरों को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर राइड
छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले बघेल ने गुरुवार को बलरामपुर जिले के राजपुर में इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों को आगे प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार कक्षा 10 और 12 के टॉपरों को हेलीकॉप्टर राइड कराएगी। उन्होंने आगे कहा, "यह हेलीकॉप्टर राइड सभी जिला स्तर के टॉपरों को कराई जाएगी। इससे अन्य बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनके सपनों को उड़ान मिलेगी।"
बघेल ने बताई हेलीकॉप्टर राइड कराने की वजह
बघेल ने बताया कि 4 मई को जब वह सामरी विधानसभा क्षेत्र में थे तब उन्होंने तीन आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूलों का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा, "इन स्कूलों में जब मैंने छात्रों से बात की तो मुझे लगा कि इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस जरुरत है तो उन्हें प्रेरणा देने की। ऐसे में हमने विचार किया कि जल्द ही नतीजे आने वाले हैं तो क्यों ना जो बच्चे टॉप करेंगे उन्हें हेलिकॉप्टर राइड कराई जाए।"
छह लाख से अधिक छात्रों ने दी थी बोर्ड परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में छह लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड के मुताबिक, कक्षा 12 में 2,93,685 छात्र शामिल हुए थे, इनमें से 2,89,808 छात्र रेग्युलर और 3,617 छात्र प्राइवेट थे। वहीं, कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 3,80,027 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 3,77,677 रेग्युलर और 2,360 प्राइवेट छात्र थे। कक्षा 10 की परीक्षा का आयोजन 3 से 23 मार्च और कक्षा 12 की परीक्षा 2 से 30 मार्च तक आयोजित हुई थी।
छात्र ऐसे देख सकेंगे बोर्ड के नतीजे
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 या कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट देखने के बाद छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।