Page Loader
JNU PhD प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
JNU PhD प्रवेश परीक्षा के लिए 20 नवंबर तक पूरी कर लें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

JNU PhD प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Nov 02, 2022
03:02 pm

क्या है खबर?

डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में Phd के एडमिशन की शुरुआत कर दी है। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और यह 20 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JNU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मौका

आवेदन फार्म में गलती ठीक करने का मिलेगा मौका

बता दें कि आवेदन फार्म का शुल्क छात्र 20 नवंबर को रात 11:50 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन फार्म में किसी प्रकार की गलती होने पर उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उन्हें सुधार का मौका दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर को समाप्त होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फार्म में हुई गड़बड़ी में 22 नवंबर से 24 नवंबर के बीच सुधार कर सकेंगे।

योग्यता

PhD के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

JNU में Phd में एडमिशन के लिए छात्र के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं जिन छात्रों के पास MPhil की डिग्री है, वो भी Phd कोर्स में आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन या MPhil में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदन प्रकिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (JNUEE) पास करनी होती है। प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है, जिसके बाद चयनित छात्रों को एडमिशन मिलता है।

आयोजन

परीक्षा का आयोजन कब होगा?

NTA के शेड्यूल के मुताबिक, इस साल का JNUEE Phd परीक्षा 7 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी जिसे प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के दौरान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर एक विकल्प के लिए 600 रूपये, दो विकल्पों के लिए 900 रूपये और तीन विकल्पों के लिए 1,100 रुपये जमा करने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के (SC, ST या दिव्यांग) उम्मीदवारों को विकल्प के लिए 350 रूपये, दो विकल्पों के लिए 450 रूपये और तीन विकल्पों के लिए 550 रुपये जमा करने होंगे।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए छात्र सबसे JNU की आधिकारिक वेबसाइट www.jnuexams.nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर "JNUEE PhD 2022 Online Application Form" पर क्लिक करें। अब अगली विंडो में जाकर रजिस्ट्रेशन करें और फिर मांगी गई जानकारी भर कर 'Sign in' करें। इसके बाद सारी जानकारी भर कर अपना फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क जमा करें। अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और फिर इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

जानकारी

JNUEE आवेदन के दौरान परेशानी होने पर यहां करें संपर्क

JNUEE से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की तरफ से तैयार की गई हेल्प डेस्क 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या NTA को jnu@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।