गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले शख्स को ATS कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को लखनऊ की एक आतंकवाद रोधी (ATS) कोर्ट ने सोमवार को सजा-ए-मौत सुनाई। बीते शनिवार को मुर्तजा को ATS कोर्ट के जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने दोषी करार दिया था। पिछले साल 3 अप्रैल को मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जबरन घुसने की कोशिश करते हुए दो सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था।
क्या था मामला?
4 अप्रैल, 2022 को थाना गोरखनाथ में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। विनय कुमार मिश्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आरोपी मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुसते हुए सुरक्षा में तैनात PAC जवान अनिल कुमार पासवान और एक अन्य को धारदार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया था। इस दौरान मुर्तजा ने हथियार लहराते हुए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए थे। इसके बाद आरोपी को अन्य जवानों ने पकड़ लिया था।
ATS को सौंपी गई थी मामले की जांच
घटना के बाद मुर्तजा के पास से उर्दू में लिखी हुई एक धार्मिक किताब भी बरामद हुई थी। सरकारी वकील ने प्राथमिक सूबतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट से आरोपी के खिलाफ IPC की धाराओं में वृद्धि करने का आग्रह किया था। मामले को आतंकवादी हमले से जोड़ते हुए इसकी जांच ATS को सौंपी गई थी और 25 अप्रैल, 2022 को विशेष कोर्ट ने मुर्तजा को ATS की रिमांड में सौंपने का आदेश दिया था।
शुरुआती पूछताछ में मुर्तजा ने खुद को बताया था मानसिक बीमार
इस घटना के बाद गोरखपुर में हुई शुरुआती पूछताछ में मुर्तजा ने खुद को मानसिक रूप से बीमार बताया था, लेकिन मेडिकल जांच में चिकित्सकों ने उसके दावे को खारिज कर दिया। मुर्तजा ने बताया था कि 2 अप्रैल को जब दो लोग उसके बारे में जानकारी लेने के लिए चाचा अहमद अब्बासी के नर्सिंग होम पहुंचे थे, तब वह घर पर ही था। उसे जब उनके पुलिसकर्मी होने का पता चला तो वह सामान लेकर नेपाल पहुंच गया था।
गोरखपुर का रहने वाला है मुर्तजा, 2015 में IIT बॉम्बे से की ग्रेजुएशन
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया था कि मुर्तजा गोरखपुर का ही रहने वाला है और उसने 2015 में IIT बॉम्बे से ग्रेजुएशन की थी। उसके पास से एक लैपटॉप, एक फोन और एक टिकट बरामद हुआ था। हमले में उसके साथ किसी अन्य के शामिल होने या कोई बड़ी साजिश होने की बात सामने नहीं आई थी।
सूखदार परिवार से है मुर्तजा का ताल्लुक
मुर्तजा गोरखपुर के एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखता है और उसका परिवार यहां सिविल लाइंस में रहता था। मुर्तजा के परिजन कुछ दिनों पहले ही यहां से शिफ्ट हो गए थे। उसके पिता एक मल्टीनेशनल कंपनी में लीगल एडवाइजर हैं, जबकि उसके चाचा डॉ केए अब्बासी शहर में एक नर्सिंग होम चलाते हैं और जाने-माने डॉक्टर हैं। मुर्तजा के दादा गोरखपुर के जिला जज रह चुके हैं, जबकि बड़ा भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट है।