
पहले प्रयास में पास करना चाहते हैं UPSC परीक्षा? इन आदतों को अपनाने से मिलेगी सफलता
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास करने की राह बड़ी मुश्किल है।
परीक्षा तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके चलते कुछ अभ्यर्थी बीच में ही तैयारी छोड़ देते हैं।
परीक्षा में सफलता के लिए उचित रणनीति के साथ सही दिशा में मेहनत करना भी जरूरी होता है।
अगर आप पहले प्रयास में परीक्षा पास करना चाहते हैं तो अपने अंदर ये आदतें जरूर विकसित करें।
#1
पाठ्यक्रम को अलग-अलग भागों में बांटे
UPSC परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है और उसे एकसाथ कवर करना संभव नहीं है।
ऐसे में पाठ्यक्रम को अलग-अलग भागों में बांट लें और प्रत्येक भाग को निर्धारित समय में पूरा करने की कोशिश करें।
सामान्य अध्ययन और CSAT के लिए समय विभाजित करें। इतिहास, अर्थव्यवस्था, राजनीति, भूगोल और वैकल्पिक विषय बहुत ज्यादा समय की मांग करते हैं। ऐसे में उन्हें पहले पढ़ें।
समय के साथ CSAT का स्तर कठिन होता जा रहा है, इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें।
#2
प्रतिदिन अखबार पढ़ें
UPSC परीक्षा पास करने के लिए समसामयिक घटनाओं की जानकारी होना आवश्यक है।
ऐसे में प्रतिदिन अखबार पढ़ने की आदत बनाएं। अधिकांश उम्मीदवार द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस अखबार का इस्तेमाल करते हैं।
अखबार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, महत्वपूर्ण संगठन की रिपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय समझौते, महत्वपूर्ण सूचकांक और नवाचारों के बारे में पढ़ें।
इसके अलावा गुणवत्तापूर्ण समूह चर्चाओं में शामिल हों। सभी महत्वपूर्ण घटनाओं पर बातचीत करने की आदत बनाएं। इससे संयमित दृष्टिकोण विकसित कर पाएंगे।
#3
2 बार रिवीजन का नियम अपनाएं
पढ़ाई के लिए अध्ययन योजना इस तरह से बनाएं कि परीक्षा से पहले कम से कम 2 बार आप पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन कर सकें।
दैनिक, मासिक और साप्तहिक रिवीजन के लिए योजना बनाएं।
हर दिन पढ़ाई के साथ पिछले दिन की गई पढ़ाई का रिवीजन करने के लिए कम से कम आधा घंटा जरूर निकालें।
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि रिवीजन में 8 से 10 दिनों से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए।
#4
नियमित रूप से मॉक टेस्ट हल करें
UPSC में सफलता के लिए नियमित तौर पर सवालों का अभ्यास करना जरूरी है।
NCERT और संदर्भ किताबों से 40 से 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद मॉक टेस्ट हल करना शुरू कर दें।
शुरुआत में विषयवार टेस्ट हल करने की आदत बनाएं, इसके बाद फुल लेंथ टेस्ट हल करें। नियमित तौर पर करेंट अफेयर और स्टेटिक क्विज हल करें।
मॉक टेस्ट हल करने से परीक्षा का डर खत्म होगा और कमजोर क्षेत्रों की पहचान होगी।
#5
उत्तर लेखन की आदत विकसित करें
UPSC की मुख्य परीक्षा विवरणात्मक होती है और इसमें प्राप्त अंक उम्मीदवारों की रैंक प्रभावित करते हैं।
अगर आपको मुख्य परीक्षा पहले प्रयास में पास करनी है तो अभी से ही उत्तर लेखन का अभ्यास शुरू कर दें।
प्रतिदिन कम से कम एक उत्तर लिखने का प्रयास करें। धीरे-धीरे उत्तरों की संख्या बढ़ाते जाएं।
उत्तर लिखते समय सरंचना पर विशेष ध्यान दें। जानकारियों को प्वाइंट्स में लिखें और उत्तरों में फ्लोचार्ट भी शामिल करें।