
UPSC में विफलता से हैं परेशान? जानिए कैसे करें नए करियर की शुरुआत
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) प्रतिस्पर्धी परीक्षा हैं।
लाखों उम्मीदवारों में से केवल सैंकड़ों उम्मीदवार ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।
कुछ उम्मीदवार इस परीक्षा को जिंदगी से बड़ा मान लेते हैं और जब सफल नहीं हो पाते तो बुरी तरह टूट जाते हैं।
उम्मीदवारों को समझना चाहिए कि UPSC जीवन का एक हिस्सा है, पूरा जीवन नहीं।
उम्मीदवार यहां बताए टिप्स की मदद से अपने करियर की नई शुरुआत कर सकते हैं।
असफलता
असफलता को स्वीकारें
इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार परीक्षा से जुड़े जाते हैं।
ऐसे में असफल होकर तैयारी छोड़ने की बात उन्हें निराश करती है।
अगर आपके सभी प्रयास खत्म हो गए हैं तो असफलता को स्वीकार करना होगा।
अपने आप को समय दें। असफलता को स्वीकार करने में वक्त लगेगा।
नौकरी की तलाश में जल्दबाजी न करें। हताश होना स्वाभाविक हैं, लेकिन वास्तविकता को भी समझें।
अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर स्थिति को संभालें।
दोस्त
कॉर्पोरेट क्षेत्र के दोस्तों से मिलें
अपने ऐसे दोस्तों से संपर्क करें जो UPSC की तैयारी न कर रहे हों।
कई उम्मीदवार तैयारी के दौरान कॉर्पोरेट क्षेत्र के दोस्तों से संबंध तोड़ लेते हैं, लेकिन ये समय उनसे जुड़ने का है।
अपने मन से ये भावना हटा दें कि वे आपको स्वार्थी समझेंगे या असफल मानेंगे।
बिना कुछ सोचे केवल दोस्ती का हाथ बढ़ाएं और उनसे मदद मांगे।
दोस्तों से नौकरी की भूमिकाओं, उद्योग में नवीनतम रुझानों और आवश्यक स्किल्स के बारे में बात करें।
स्किल्स
अपनी स्किल्स बढ़ाएं
आज के समय में किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्किल्स सबसे ज्यादा जरूरी हैं।
ऐसे में तैयारी छोड़ने के बाद स्किल्स बढ़ाने पर काम करें।
अगर आपके पास पर्याप्त स्किल्स रहेंगी तो आप किसी भी क्षेत्र में काम कर सकेंगे।
सबस पहले तय करें कि किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उसी के अनुसार नई-नई स्किल्स सीखें।
नई स्किल्स सीखने की प्रक्रिया आपको व्यस्त रखेगी और आप निराश नहीं होंगे।
नौकरी
नौकरी के लिए आवेदन करें
एक बार जब आप अपनी स्किल्स को लेकर आत्मविश्वासी हो जाएं तो नौकरियों के लिए आवेदन भेजना शुरू करें।
आवेदन करते समय रिज्यूम पर सबसे ज्यादा ध्यान दें।
अपने रिज्यूम में झूठा अनुभव डालने से बचें। ईमानदार रिज्यूम तैयार करें।
इससे आपको कम वेतन के साथ शुरुआत करनी पड़ सकती है और बेहतर नौकरी ढूंढने में समय लग सकता है, लेकिन अगर आप ईमानदार रहकर किसी कंपनी में प्रवेश करेंगे तो काफी कुछ नया सीख सकेंगे।
इंटर्नशिप
नौकरी न मिले तो इंटर्नशिप करें
अगर आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो आप अपने पसंदीदा क्षेत्र में इंटर्नशिप कर सकते हैं।
इंटर्नशिप के बाद नौकरी मिलने में आसानी होगी। इंटर्नशिप के दौरान अलग-अलग समस्याओं पर काम करें।
इसके बाद नौकरी की तलाश शुरू करें। इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग काम कर सकते हैं।
हालांकि, इसके लिए आपको नए-नए लोगों से संपर्क बनाना होगा।
ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहें। विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे लोगों से उनका अनुभव जानें।