परीक्षा से 1 महीने पहले ऐसे करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
परीक्षा के पहले कम समय में पाठ्यक्रम पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। कई छात्र पूरे वर्ष अच्छे से पढ़ाई नहीं करते और परीक्षा के कुछ दिनों पहले जल्दबाजी में पाठ्यक्रम पूरा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार वे असफल भी हो जाते हैं। अगर सही तरीके और मेहनत के साथ पढ़ाई की जाए तो 1 महीने में भी तैयारी की जा सकती है। आइए परीक्षा तैयारी की सही रणनीति जानते हैं।
स्मार्ट प्लानिंग से पाठ्यक्रम पूरा करें
कम समय में परीक्षा पास करने के लिए स्मार्ट प्लानिंग करना जरूरी है। स्मार्ट प्लानिंग से पाठ्यक्रम को पूरा करें और पढ़ने के लिए सही माध्यम का इस्तेमाल करें। किताबों से याद करने में परेशानी हो तो वीडियो देखकर उस विषय को समझें या ऑडियो के माध्यम से सुनकर पढ़ें। समय बर्बाद न करें, अगर कोई पाठ समझ न आए तो तुरंत इंटरनेट की मदद लें। ऑनलाइन नोट्स बनाएं, इन्हें आप समय-समय पर एडिट भी कर सकते हैं।
कठिन अवधारणाओं में उलझने से बचें
परीक्षा के पहले कुछ भी नया पढ़ने का प्रयास न करें, जो टॉपिक सबसे ज्यादा जरूरी है उसी टॉपिक का रिवीजन करें। योजना के अनुसार जरूरी सभी पाठों को अलग से लिखें और केवल उन पाठों के नोट्स ही पढ़ें ताकि कम समय आप सभी महत्वपूर्ण जानकारी कवर कर सकें। पाठ्यक्रम जल्दी पूरा करने के लिए ज्यादा कठिन अवधारणाओं में उलझने से बचें। जानकारियां जल्दी याद करने के लिए निमॉनिक्स तकनीक का इस्तेमाल करें।
पुराने प्रश्नपत्र हल करें
परीक्षा तैयारी के दौरान पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें। पुराने प्रश्नपत्रों में यह देखें कि कौनसे पाठ से ज्यादा प्रश्न आए हैं और कितने नंबर में कौनसा प्रश्न पूछा गया है। इससे आपको किन पाठोंं पर कितना समय देना है, यह समझने में मदद मिलेगी। पुराने प्रश्नपत्रों को हल करने से आपको नई-नई जानकारियां भी पता लग सकेंगी। टाइमर लगाकर प्रश्नपत्र हल करें, इससे परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में भी मदद मिलेगी।
अंक योजना के अनुसार पढ़ें
अगर आप स्कूल/कॉलेज नहीं जा सके तो दोस्तों या अध्यापकों से परीक्षा का पाठ्यक्रम पूछें और अंक योजना को समझें। अंक योजना के हिसाब से पाठों को पढ़ने से आपका समय बर्बाद नहीं होगा। ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले पाठों के प्रत्येक टॉपिकों को गहराई से कवर करें। सरल चीजों को नजरअंदाज करने से बचें। कई बार सरल पाठों को अनदेखा करने से परीक्षा में प्रदर्शन खराब होता है।
परीक्षा से पहले अपनाएं ये आदतें
अपनी शारीरिक क्षमताओं के अनुसार पढ़ाई का वक्त चुनें। अपनी दिनचर्या बदलें, निजी कामों से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान दें। रात में ही अगले दिन की योजना बनाकर रख लें। खानपीन का ध्यान रखें ताकि ज्यादा घंटों तक पढ़ाई करते वक्त कमजोरी महसूस न हो।