SSC CGL टियर 2 परीक्षा में कुछ ही दिन बाकी, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की स्नातक स्तरीय टियर 2 परीक्षा (CGL) 25, 26 और 27 अक्टूबर को होगी। परीक्षा में अब 15 दिन से भी कम का समय शेष है। ऐसे में सभी अभ्यर्थी सब कुछ त्याग कर तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को उचित रणनीति का पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं उम्मीदवार अंतिम समय में क्या पढ़ें और किस तरह समय प्रबंधन करें।
महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें
टियर 2 की परीक्षा में गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरुकता, कंप्यूटर ज्ञान के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा से पहले इन सभी विषयों के पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में केवल महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों से परीक्षा की मांग को समझें और महत्वपूर्ण टॉपिकों की सूची बना लें। परीक्षा से पहले कम से कम 2 बार इन सभी टॉपिकों के रिवीजन का लक्ष्य रखें।
पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें
परीक्षा तैयारी के दौरान ज्यादा से ज्यादा सवालों का अभ्यास करें। प्रश्नों के पैटर्न से पूरी तरह परिचित होने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्र और सैंपल पेपर हल करें। पेपर की कठिनाई का स्तर समझें और पता लगाएं कि किस अनुभाग के सवालों को हल करने में ज्यादा समय लग रहा है। इस हिसाब से अपनी रणनीति बदलें। मॉक टेस्ट में कम अंक आने पर निराश न हों और केवल अपने कमजोर क्षेत्रों को मजबूत करने पर ध्यान दें।
समय प्रबंधन करें
CGL टियर 2 की परीक्षा में 3 पेपर होते हैं, जिनमें से पेपर 1 सभी पद के लिए अनिवार्य है। पेपर 1 को पूरा करने के लिए केवल 2:30 घंटे का समय मिलता है और बाकी 2 पेपर 2-2 घंटे के होते हैं। कई बार समय की कमी के चलते उम्मीदवार सभी सवाल हल नहीं कर पाते। ऐसे में अभी से समय प्रबंधन मजबूत करें। गणित और रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स सीखें।
करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें
सामान्य जागरुकता पेपर 2 के दूसरे खंड का सबसे महत्वपूर्ण विषय है। इस खंड में करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में ये परीक्षा का सबसे आसान खंड भी माना जाता है। उम्मीदवार इस विषय को बिल्कुल नजरअंदाज न करें। इसकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में पढ़ें। महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल पुरस्कार, सरकारी योजना, महत्वपूर्ण संगठन की रिपोर्ट, नवाचार और अनुसंधान संबंधी जानकारियों से खुद को अपडेट रखें।
अनावश्यक तनाव से बचें
परीक्षा नजदीक आते ही उम्मीदवार तनावग्रस्त हो जाते हैं। इसकी वजह से उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है। परीक्षा से पहले दिमाग का शांत होना जरूरी है तभी आप जानकारियों को लंबे समय तक याद रख पाएंगे। ऐसे में परिणाम की चिंता किए बिना पढ़ाई करें।