BHU के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। BHU ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) के तहत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि BHU के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया क्या है।
BHU में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
BHU में CUET PG में प्राप्त स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को CUET PG की आवेदन संख्या और रोल नंबर जमा करना होगा। इसके अलावा छात्र का किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। एडमिशन के दौरान छात्र के पास कक्षा 10, 12 और ग्रेजुएशन की मार्कशीट या डिग्री, CUET PG स्कोरकार्ड, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
BHU में एडमिशन के लिए जरुरी तारीखें
BHU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को 26 अक्टूबर तक प्रिफरेंस इंट्री का समय दिया जाएगा और फिर इसके बाद कटऑफ लिस्ट जारी होगी। एक बार सीट आवंटन स्वीकार होने के बाद विश्वविद्यालय पहले उम्मीदवार की पात्रता जांच करेगा और फिर दस्तावेज वेरिफिकेशन करेगा। इसके बाद उम्मीदवार को विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय ध्यान रहे इसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए वरना आवेदन निरस्त हो जाएगा।
BHU में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?
BHU में एडमिशन के लिए पहले वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 'Registration For PG' के नीचे दिए गए 'Click here to Apply' के लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन पर क्लिक करें और CUET आवेदन संख्या और रोल नंबर सबमिट करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सबमिट करें और दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आवेदन पत्र का का प्रिंट निकाल लें।
1 से 12 सितंबर तक हुआ था CUET PG का आयोजन
बता दें इस बार CUET PG का आयोजन 1 से 12 सितंबर, 2022 तक किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन कराने वाले एजेंसी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक, CUET PG में कुल 6 लाख से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 3.53 लाख छात्रों ने BHU में एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया था। CUET PG मे कुल छह छात्रों का स्कोर 100 परसेंटाइल आया था।
JNU में भी CUET PG के तहत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एडमिशन CUET PG के तहत प्राप्त स्कोर के आधार पर ही होंगे। बता दें कि दिल्ली स्थित इस विश्वविद्यालय में फिलहाल सिर्फ MA, MSc और MCA कोर्सेज के लिए एडमिशन होगा। जो उम्मीदवार CUET PG में शामिल हुए थे, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jnuee.jnu.ac.in पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।