UPSC CDS 2019: जानें क्या है परीक्षा पैटर्न, पूछे जाएंगे कैसे सवाल
संघ लोक सेवा आयोग 3 फरवरी, 2019 को Combined Defence Services (CDS) परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। अगर आपने CDS 2019 के लिए आवेदन किया है और आप परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको पता होना चाहिए कि परीक्षा का पैटर्न क्या है। परीक्षा में आपसे किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। अगर आपको परीक्षा का पैटर्न नहीं पता होगा तो आप उसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। आइए जानें किस टॉपिक्स से सवाल आते हैं।
कहां होती है भर्ती
जो उम्मीदवार CDS की परीक्षा को पास करेंगे, उसकी भर्ती इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी, एयर फोर्स एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में होगी। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा। जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो उसको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से वास्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
किस विषय से संबंधित होंगे सवाल
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और एयर फोर्स एकेडमी के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और बुनियादी गणित जैसे विषयों की परीक्षा देनी होगी। वहीं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए उम्मीदवारों से सिर्फ अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और एयर फोर्स एकेडमी के लिए अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित की परीक्षा 100 नंबर की होगी, जिसके लिए 2 घंटे का समय होगा। ऑफिसर्स एकेडमी में भर्ती के लिए अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान की 100-100 नंबर की परीक्षा के लिए भी 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इंटरव्यू में दो चरण होंगे। पहले चरण में ऑफिसर्स इंटेलिजेंस रेटिंग (OIR) टेस्ट होगा। फिर इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर्स टास्क, मनोचिकित्सा परीक्षा और कॉन्फ्रेंस होगी।
अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान में इनसे पूछे जाएंगे सवाल
अंग्रेजी में विलोम और पर्यायवाची वाक्यों को सही क्रम में लिखना, रिक्त स्थानों को भरना, पद्य पढ़कर जवाब देना, विराम चिह्न, गलती पकड़ना, वाक्य पूरा करना, उच्चारण, कहावत एवं लोककथा, पार्ट्स ऑफ स्पीच, दिए गए 3-4 शब्दों में अलग शब्द चुनना आदि से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान में आपसे समसामयिक घटनाओं के अलावा विज्ञान के बुनियादी सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही भारत के इतिहास और भूगोल से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे।
गणित में इन टॉपिक्स से पूछे जाएंगे सवाल
प्रारंभिक गणित में अर्थमेटिक, अलजेब्रा, ट्रिग्नोमेट्री, ज्योमेट्री, स्टैटिक्स से सवाल आएंगे। अर्थमेटिक में नंबर सिस्टम जैसे प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, परिमेय संख्या और वास्तविक संख्या, जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल, दशमलव, भिन्न के बुनियादी सवाल, एकिक नियम, समय और दूरी, समय और कार्य, प्रतिशतता, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, अनुपात एवं समानुपात, चर-अचर आदि से सवाल पूछे जाएंगे। अलजेब्रा में बुनियादी संक्रिया, साधारण गुणनखंड, शेष प्रमेय, बहुपदों के म.स. और ल.स. का सिद्धांत अन्य सवाल पूछे जाएंगे।