Page Loader
SSC CHSL 2019: जल्द जारी होगी अधिसूचना, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

SSC CHSL 2019: जल्द जारी होगी अधिसूचना, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

Jan 21, 2019
07:16 pm

क्या है खबर?

जो उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती देख रहे हैं, उनको बता दें कि SSC जल्द ही संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा 2019 के लिए जारी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसमें उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को मांगी गई पात्रता को पूरा करना होगा। तभी वे आवेदन के पात्र होंगे। SSC CHSL 2019 भर्ती की सारी जानकारी इस लेख से पढ़ें।

आवेदन तिथि

25 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक शुक्रवार 25 जनवरी, 2019 के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगी। SSC CHSL भर्ती परीक्षा में 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। आयोग इस सप्ताह में ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर देगा। मीडिया से बात करते हुए SSC के एक अधिकारी ने कहा कि SSC CHSL 2019 भर्ती की अधिसूचना 25 जनवरी, 2019 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगी।

पात्रता

क्या हो पात्रता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को Rs. 100 शुल्क का भुगतान करना होगा।

जानकारी

क्या है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को भर्ती के लिए तय की गई भर्ती प्रक्रिया को पास करना होगा। उम्मीदवारों को पहले टीयर I ऑब्जेक्टिव परीक्षा में शामिल होना होगा। फिर टीयर II वर्णनात्मक परीक्षा और कौशल/टाइपिंग टेस्ट देना होगा। इसके बाद ही वे भर्ती के पात्र होंगे।