Indian Army Recruitment: विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए निकले आवेदन, जानें विवरण
अगर आप भी भारतीय थल सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो अपने सपने को पूरा करने का समय आ गया है। भारतीय सेना ने कई कोर्सों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले आप मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें।
इन कोर्सों के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन
भारतीय थल सेना में कई कोर्सों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अल्पसेवा कमीशन (गैर तकनीकि), NCC विशेष भर्ती योजना 46वां पाठ्यक्रम (अक्टूबर 2019) पुरूष एवं महिला तथा युद्ध में हताहत सेना कार्मिकों के आश्रितों (पुरूष और महिला) के लिए। अल्पसेवा कमीशन (गैर तकनीकि), JAG भर्ती योजना 23वां पाठ्यक्रम (अक्टूबर 2019) पाठ्यक्रम कानून में स्नातक पुरूष और महिला अभ्यर्थियों के लिए। 53वां अल्पकालिक सेवा कमीशन (तकनीकि) पुरूष एंव 24वां अल्पकालिक सेवा कमीशन (तकनीकि) महिला के लिए।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
अगर आप NCC (Special) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो 9 जनवरी, 2019 से 7 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही JAG के लिए आप 16 जनवरी, 2019 से 14 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैँ और SSC (Tech) के लिए उम्मीदवार 23 जनवरी, 2019 से 21 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। सेना में भर्ती पारदर्शी होगी। आपको बता दें कि परिस्थितियों के अनुसार आवेदन तिथियों में परिवर्तन हो सकता है।
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार भारतीय सेना में आवेदन करने के इच्छुक हैं, वो आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। उसके बाद आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन के लिए मांगे गए विवरण दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण की जांच कर लें, उसके बाद ही आवेदन सबमिट करें। आवेदन पत्र का प्रिंट ऑउट भविष्य के लिए रख लें।
क्या होनी चाहिए योग्यता
PCM स्ट्रीम में 70% अंकों के साथ 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जो उम्मीदवार भर्ती के लिए जारी शॉर्ट अधिसूचना देखना चाहते हैं, वे यहां क्लिक करके देख सकते हैं।