HSSC Recruitment 2019: एक हज़ार से भी अधिक पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
जो उम्मीदवार HSSC भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। जी हां आपको बता दें कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने काफी बड़े स्तर पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन, आदि सब इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।
5 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं उन्हें बता दें कि भर्ती के लिए 5 जनवरी, 2019 से आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2019 है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2019 है। HSSC ने इलेक्ट्रिशियन इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर, टर्नर इंस्ट्रक्टर, वेल्डर इंस्ट्रक्टर, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर स्टेनोग्राफी, मेकेनिक रेफरीजरशन आदि के पदों पर कुल 1,007 भर्तियां निकाली है।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आपको बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है। बाकी अन्य पदों के लिए डिग्री या डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है। साथ ही साथ उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना देख सकते हैं।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए अधिक चरणों की चयन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। चयन केे लिए उम्मीदवारों की केवल एक लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को किसी भी साक्षात्कार में शामिल नहीं होना होगा। लिखित परीक्षा पूरे 90 नंबर के लिए आयोजित की जाएगी और 10 नंबर सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए मिलते हैं। इस प्रकार उम्मीदवार को भर्ती के लिए सिर्फ़ एक लिखित परीक्षा में ही पास होना होगा।
कितना होगा आवेदन शुल्क?
सामान्य पुरूष व अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए Rs. 150, सामान्य महिला (हरियाणा) के लिए Rs. 75, अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति पुरूष (हरियाणा) के लिए Rs. 35, अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति महिला (हरियाणा) के लिए Rs. 18 आवेदन फीस है।
कैैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर उन्हें इस भर्ती के लिए एक लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार मांगे गए विवरण को दर्ज करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट ऑउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। आवेदन करने के लिए शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अधिसूचना देख सकते हैं, या वे यहां दी गई सीधी लिंक से भी देख सकते हैं। अधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।