Page Loader
UPSC भर्ती 2018: सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर और सीनियर डेवलपर के लिए 20 दिसंबर तक करें आवेदन

UPSC भर्ती 2018: सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर और सीनियर डेवलपर के लिए 20 दिसंबर तक करें आवेदन

Dec 03, 2018
11:28 am

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर और सीनियर डेवलपर के लिए कुल 7 पदों पर भर्ती निकाली है।सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर के लिए 1 पद और सीनियर डेवलपर के लिए 6 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। आवेदन अॉफलाइन मोड में किया जाएगा। उम्मीदवार को आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर दिए गए पते पर भेजना होगा। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोमो आवेदन फॉर्म देख सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंंबर, 2018 है।

वेतन

मिलेगा कितना वेतन

सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर को Rs. 75,000 और सीनियर डेवलपर को Rs. 45,000 मासिक वेतन दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर और सीनियर डेवलपर दोंनो के लिए उम्मीदवार को आईटी या कंप्यूटर साइंस से बीटेक या एमसीए किया होना चाहिए। सीनियर डेवलपर के लिए MySQL या POSTGRESS डेटाबेस/ORACLE के अंतर्गत PHP का उपयोग करके वास्तविक सॉफ़्टवेयर विकास में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर के लिए उम्मीदवार को कुल 7 साल का अनुभव होना चाहिए।

कॉन्ट्रैक्ट

कितने समय के लिए होगा कॉन्ट्रैक्ट

कॉन्ट्रैक्ट की अवधि के दौरान किसी व्यक्ति को कोई अन्य असाइनमेंट लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉन्ट्रैक्ट शुरू में 1 वर्ष की अवधि के लिए शुरू किया जाएगा। उम्मीदवार को बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्धारित प्रोफार्मा के विधिवत ही पूर्ण आवेदन जमा किया जाना चाहिए। आवेदन को दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं प्रमाणपत्र की कॉपी, डिग्री प्रमाणपत्र की कॉपी, पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी।

जानकारी

ये रहेगी ड्यूटी टाइमिंग

ड्यूटी का समय 09:30 AM से 06:00 PM होगा। किसी विशेष मौके पर शनिवार या रविवार को भी बुलाया जा सकता है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहां से देख सकते हैं।