UP: 6 जनवरी को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण बातें
क्या है खबर?
6 जनवरी, 2019 को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी उम्मीदवार को ऑफलाइन माध्यम यानी कि डाक, पोस्ट आदि से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ ले जाने होंगे। आइए जाने क्या हैं वे दस्तावेज़।
दस्तावेज़
एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये दस्तावेज़
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना अनिवार्य है, लेकिन इसके साथ ही परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को योग्यता का प्रमाण, अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट, UPTET/CTET का प्रमाण पत्र भी ले जाना होगा।
अगर आप ये नहीं ले जाते हैं तो आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही आप ब्लैक/ब्लू बॉलपॉइंट पेन लेकर जाएं।
आपके एडमिट कार्ड में आपका रोल नंबर, जन्म तिथि आदि विवरण होंगे।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न
UP सहायक शिक्षकों के 69,000 पदों पर भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की जा रही है। उत्तर प्रदेश के लगभग 900 केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक होगी। इस प्रकार आपको ढाई घंटे का समय मिलेगा।
इस परीक्षा में लगभग 4 लाख 30 हजार 479 उम्मीदवार भाग लेंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा में 150 नंबर के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछेे जाएंगे।
एडमिट कार्ड
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले उम्मीदवारों को UPBEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करके आप वेबसाइट के लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
यहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी। उपरोक्त विवरण प्रदान करने पर एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा।
अब आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें और भर्ती प्रक्रिया तक इसे सुरक्षित रखें।
जानकारी
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अगर आप भी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए यहां सीधी लिंक दी है। एडमिट कार्ड के लिए यहां क्लिक करें।