
CGPSC Recruitment 2019: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1384 पदों पर निकली भर्तियां, जानें विवरण
क्या है खबर?
जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। जी हां आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्तियां निकाली हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
CGPSC भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आवेदन
4 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 04 फरवरी, 2019 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2019 है।
उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन में सुधार 09 मार्च, 2019 से 14 मार्च, 2019 तक सकते हैं।
भर्ती के लिए आयोजित होन वाली परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
पद
कुल 1384 पदों पर होनी है भर्तियां
अंग्रेजी के 130, फिजिक्स के 116, राजनीति विज्ञान के 59, हिंदी के 50, गृह विज्ञान के 9, वाणिज्य के 184, केमिस्ट्री के 150, गणित के 99, इकोनॉमिक्स के 61, इतिहास के 56, बॉटनी के 147, जूलॉजी के 125, जियोग्राफी के 52 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
इसके अलावा सोसियोलॉजी के 36, सेरीकल्चर के 3, जिओलॉजी के 5, मनोविज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी व माइक्रो बायोलॉजी के 8-8, कंप्यूटर साइंस के 6 पदों सहित अन्य पदों पर भर्तियां होनी हैं।
जानकारी
आवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य राज्य के उम्मीदवारों को Rs. 400 का और छत्तीसगढ़ के अनुसूतिच जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को Rs. 300 शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
पात्रता
क्या हो पात्रता
जिन उम्मीदवारों ने NT/SLET/SET परीक्षा पास की हो और प्रासंगिक स्ट्रीम में 55% नंबर से मास्टर डिग्री पास की हो, वे आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है।
उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आवेदन CG PSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से देखें
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।