LOADING...
JEE Main: जानें, अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

JEE Main: जानें, अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Jan 21, 2019
12:56 pm

क्या है खबर?

हर साल IIT और देश के तमाम इंजिनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। अभी हाल ही में जनवरी में JEE की परीक्षा आयोजित की गई थी और उसके रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। इस साल से अब NTA साल में दो बार परीक्षा आयोजित कराएगी। अब अप्रैल में होने वाली परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां जारी कर दी गई हैं। आइए जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन।

आवेदन तिथि

फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगे आवेदन

जो उम्मीदवार अप्रैल में आयोजित होने वाली JEE की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनको बता दें कि JEE Main परीक्षा के लिए फरवरी, 2019 के दूसरे सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि मार्च के दूसरे सप्ताह तक होगी। परीक्षा 07 अप्रैल, 2019 से 21 अप्रैल, 2019 के बीच आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ परीक्षा के रिजल्ट मई, 2019 के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होंगे। साथ ही आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पासपोर्ट आकार की तस्वीर व अपना स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ-साथ माता-पिता या अभिभावक के हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होंगे। एक उम्मीदवार से एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे। उम्मीदवारों को NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न

इस बार JEE Main परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, प्रश्न प्रारूप, भाषा और फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 B.Tech और पेपर-2 B.Arch एवं B.planning के लिए होगा। पेपर-1 के लिए प्रश्नों का प्रकार बहु विकल्पीय और पेपर-2 में गणित व एप्टीट्यूड के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और ड्राइंग परीक्षण विस्तृत होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

जानकारी

जनवरी की परीक्षा में शामिल हुए थे इतने छात्र

NTA ने पहली बार जनवरी में JEE की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में लगभग 8 लाख 74 हज़ार 469 से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। NTA ने इसका रिजल्ट तय समय से 12 दिन पहले ही जारी कर दिया गया है।