फोटोग्राफी में करियर: क्या कोर्स करें और कितना वेतन मिलता है, जानिए सभी जरूरी बातें
एक तस्वीर लाख शब्दों के बराबर होती है और सालों से लोग अलग-अलग नजारों को कैमरे में कैद करते आ रहे हैं। अगर आप भी तस्वीरें खींचने का जुनून रखते हैं तो 12वीं के बाद करियर विकल्प के रुप में फोटोग्राफी को चुन सकते हैं। फोटोग्राफी एक कला है, जो आपको रोमांचक काम के साथ-साथ भविष्य संवारने के बेहतरीन अवसर देती है। आइए जानते हैं कि फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाएं।
कितने प्रकार के होते हैं फोटोग्राफर?
आमतौर पर लोगों को लगता है कि शादी, जन्मदिन और पार्टी में फोटो खींचना ही फोटोग्राफी है, लेकिन ऐसा नहीं है। फोटोग्राफर अलग-अलग प्रकार के होते हैं। उदाहरण के लिए, इवेंट फोटोग्राफर कार्यक्रमों को कवर करते हैं, वन्यजीव फोटोग्राफर जीव-जंतुओं के फोटो लेते हैं और फैशन फोटोग्राफर मॉडल्स की तस्वीरें लेते हैं। विज्ञापन फोटोग्राफर केवल विज्ञापन के लिए तस्वीरें खींचते हैं। फोटो पत्रकार, खेल फोटोग्राफर, फूड फोटोग्राफर, स्ट्रीट फोटोग्राफर, फॉरेंसिक फोटोग्राफर, चिकित्सा फोटोग्राफर और सैन्य फोटोग्राफर भी होते हैं।
फोटोग्राफर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें?
अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद इससे संबंधित स्ट्रीम से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होगा। आप डिजिटल फोटोग्राफी और इमेजिंग डिप्लोमा, BFA इन फोटोग्राफी, BA इन फोटोग्राफी, बैचलर इन फोटोग्राफी, BA इन फैशन फोटोग्राफी और BA इन फोटो जर्नलिज्म जैसे कोर्स कर सकते हैं। आगे चलकर आप मास्टर्स इन फैशन फोटोग्राफी एंड फिल्म, MFA इन स्टूडियो आर्ट्स, MA इन फोटोग्राफी जैसी मास्टर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्स भी कर सकते हैं।
कोर्स करवाने वाले टॉप कॉलेज
भारत के कई शिक्षा संस्थान फोटोग्राफी में कोर्स कराते हैं। इनमें फर्ग्यूसन कॉलेज पुणे, सेंट जेवियर्स कॉलेज, दिल्ली स्कूल ऑफ फोटोग्राफी, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलेपमेंट इन एजुकेशन एंड एडवांस्ड स्टडीज आदि शामिल हैं। इसके अलावा श्री अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मास मीडिया, एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, AJK मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर और जामिया मिलिया इस्लामिया आदि संस्थान भी फोटोग्राफी कोर्स कराते हैं।
काम और वेतन
कोर्ट के बाद आप फीचर फोटोग्राफर, एरियल फोटोग्राफर, फोटो पत्रकार, फैशन और विज्ञापन फोटोग्राफर, वन्य जीव फोटोग्राफर और इवेंट फोटोग्राफर के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं। शुरुआती तौर पर मासिक वेतन 10,000-15,000 रुपये तक होता है, लेकिन अगर आप सेलेब्रिटी या एरियल फोटोग्राफर बन जाते हैं तो कमाई लाखों में होती है। बड़े मीडिया हाउस के फोटो पत्रकारों को भी 60,000-70,000 रुपये के बीच वेतन मिलता है। फोटो स्टूडियो और फ्रीलांस फोटोग्राफी से भी लोग लाखों-करोड़ों कमाते हैं।
फोटोग्राफर बनने के लिए जरूरी स्किल्स
फोटोग्राफी की फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपमें रचनात्मकता होनी चाहिए। आपके अंदर धैर्य होना चाहिए। कई बार कुछ नजारों को कैद करने के लिए फोटोग्राफर एक ही जगह पर काफी समय तक बैठे रहते हैं। आमतौर पर वन्यजीव फोटोग्राफरों को अच्छे शॉट के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ता है। फोटोग्राफर बनने के लिए कैमरे की समझ, फोटो संपादन और सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना चाहिए। फोटोग्राफर बनने के लिए आपको कंफर्ट जोन से बाहर निकलना होगा।
फोटोग्राफी में चुनौतियां
फोटोग्राफर की नौकरी का निश्चित समय नहीं होता। आपको कभी भी किसी भी वक्त फोटोग्राफी के लिए जाना पड़ सकता है। अधिकांश तौर पर आपको घर से दूर रहना होगा। शादियों के सीजन और पार्टियों में काम का लोड बढ़ जाता है। फोटोग्राफर बनने के लिए शुरुआती तौर पर आपको काफी निवेश करना होता है। महंगे कैमरे, लेंस और लाइटिंग का सेटअप खरीदना पड़ता है, हालांकि एक बार निवेश के बाद आप कई गुना कमा सकते हैं।