UGC NET: दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षाओं की डेट जारी, यहां करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नई परीक्षा तारीखों का नोटिस चेक कर सकते हैं। बता दें कोरोना संक्रमण के चलते दिसंबर 2020 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और अब दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा एक साथ आयोजित होंगी।
UGC NET परीक्षा हर साल दो बार NTA द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षकों के लिए नियुक्त किया जाता है।
अगस्त में जारी नोटिस के अनुसार, UGC NET परीक्षा 2021 पहले 6-11 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होनी थी। बाद में इसे दो सत्रों में बांट दिया गया और फिर यह परीक्षा 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर में आयोजित होनी थी। NTA ने 1 अक्टूबर को फिर से UGC NET की परीक्षा तारीखों को संशोधित शेड्यूल जारी किया था, लेकिन ताजा नोटिस में नई परीक्षा तारीखों की घोषणा नहीं की थी। अब NTA ने परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है।
NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार UGC-NET 2021 की परीक्षा अब 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 01, 03, 04 व 05 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएंगी। पूर्ण डेटशीट के लिए उम्मीदवारों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। NTA जल्द ही www.nta.ac.in और www.ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट्स पर संशोधित परीक्षा शेड्यूल की डीटेल्ड डेटशीट जारी करेगा। उम्मीदवारों को इन वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
यदि उनके पास कोई प्रश्न हैं, तो 011-4075900 पर NTA हेल्प डेस्क पर कॉल कर सकते हैं या NTA को ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
UGC NET की परीक्षा तारीखों का ऐलान होने के बाद अब उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। NTA परीक्षा से उचित समय पहले UGC NET एडमिट कार्ड जारी करेगा। फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि NTA परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 12 नवंबर के बाद वेबसाइट्स पर UGC NET का हॉल टिकट जारी कर सकता है।