Page Loader
Bihar Board 12th Result: इस साल रहा सबसे अच्छा रिजल्ट, जानें किसने किया टॉप

Bihar Board 12th Result: इस साल रहा सबसे अच्छा रिजल्ट, जानें किसने किया टॉप

Mar 30, 2019
06:08 pm

क्या है खबर?

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं का रिजल्ट 30 मार्च, 2019 को जारी कर दिया है। छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने प्रेस रिलीज के जरिए इस रिजल्ट की घोषणा की है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो इस बार के रिजल्ट को बिहार बोर्ड का अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट माना जा रहा है। आइए जानें कितने छात्र हुए पास, किसने किया टॉप।

पास प्रतिशत

कुल 79.79% छात्रों ने पास की परीक्षा

कुल 79.79% छात्रों ने सफलता हासिल की है। साइंस स्ट्रीम में 81.20%, कॉमर्स में 93.02% और आर्ट्स में 76.53% छात्र पास हुए हैं। कॉमर्स में सत्यम कुमार ने 94.4% के साथ पहला स्थान, सोनू कुमार ने 94% के साथ दूसरा स्थान और श्रेया ने 93.8% से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आर्ट्स में रोहिणी और मनीष कुमार ने 92.6% से टॉप किया। विकास कुमार और महनूर ने 92.4% से दूसरा और हरिषिता ने 92% से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

जानकारी

साइंस में रोहिणी प्रकाश ने किया टॉप

साइंस में रोहिणी प्रकाश ने 94.6% और पवन कुमार ने 94.6% के साथ परीक्षा में टॉप किया है। दूसरा स्थान, सत्यजीत सुमन ने 92.3% के साथ तीसरा स्थान और एमडी अहमद ने 92.2% के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है।

परीक्षा

कुल इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

इस परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हज़ार 382 छात्रों ने हिस्सा लिया था। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी, 2019 से 16 फरवरी, 2019 के बीच आयोजित कराई गईं थी। बिहार के कुल 1,339 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा खत्म होने के ठीक 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी करके बिहार बोर्ड ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बिहार बोर्ड हर साल मई से जून के बीच रिजल्ट जारी करता है।

रिजल्ट

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

छात्रों बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bsebinteredu.in या biharboard.online पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। रिजल्ट को देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम आशा करते हैं कि आपने अपनी परीक्षाओं में अच्छे नंबर प्राप्त किए होंगे।

जानकारी

स्क्रूटनी के लिए कर सकतेे हैं आवेदन

जो छात्र बोर्ड परीक्षा में अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी (scrutiny) के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 अप्रैल, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। यहां से देखें रिजल्ट।