
#BoardExam: इन टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं अपनी लिखने की स्पीड, मिलेगी सफलता
क्या है खबर?
बोर्ड परीक्षाओं में अब ज्यादा समय नहीं है। आप उसके लिए तैयारी कर रहे होंगे। लेकिन काफी बार ऐसा होता कि परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब आप नहीं दे पाते हैं।
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके पास सभी प्रश्नों को हल करने के लिए प्रर्याप्त समय नहीं होता है। इसलिए आप अपनी लिखने की स्पीड पर जरूर ध्यान दें।
परीक्षा के समय अपनी लिखने की स्पीड को अच्छा करने के लिए यहां से टिप्स पढ़ें।
विषय का चुनाव
एक विषय चुनें और लिखें
आपको अपनी लिखने की स्पीड को अच्छा करने के लिए सबसे पहले जल्दी लिखने की कोशिश करनी पड़ेगी। इसके लिए आप रोज़ एक विषय चुनें और उस पर लिखें और देखें कि आप कितने समय में कितना लिख पा रहे हैं।
फिर दूसरे दिन कोशिश करें कि आप कल से जल्दी और ज़्यादा लिखें। धीरे-धीरे ऐसा करने से आपकी स्पीड बढ़ेगी।
आप अपने सिलेबस के किसी विषय पर लिखें, इससे आपका वो विषय अच्छे से तैयार भी हो जाएगा।
जानकारी
जल्दबाजी न करें, घबराएं नहीं
ये एक ऐसी गलती होती है जो ज़्यादातर छात्र परीक्षा के समय करते हैं। जब छात्र देखते हैं कि समय कम है तो वे घबरा जाते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें, क्योंकि इससे आपकी स्पीड और भी कम हो जाती है।
निर्णय
अपको क्या लिखना है ये पहले सोच लें
ये एक ऐसी सलाह है जो परीक्षा के समय आपके काम आएगी। आप जब भी किसी प्रश्न को करने जा रहे हैं तो उसे अच्छे से पढ़ें और समझें कि उसमें क्या पूछा गया है।
अगर आप उत्तर लिखने से पहले ही प्रश्न को पढ़कर सोच लेंगे कि आपको इसमें क्या-क्या लिखना है तो आपको लिखते समय सोचने के लिए समय नहीं देना पड़ेगा। इससे आपका फ्लो भी नहीं टूटेगा और आप लगातार लिखते चले जाएंगे।
समय और स्पीड
समय और स्पीड को ध्यान में रखते हुए हल करें पिछले प्रश्न पत्र
बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र पिछले साल के प्रश्न पत्र जरूर हल करते हैं। ऐसे में क्यों न आप प्रश्न पत्रों को इस तरह से हल करें, जिससे कि आपकी स्पीड भी बढ़ जाए।
जब भी आप प्रश्न पत्रों को हल करें तो परीक्षा में मिलने वाली अवधि के अनुसार उन्हें हल करें।
इससे आपको ये भी पता चलेगा कि आपकी स्पीड कितनी है और उसे कितना बढ़ाना है। इससे आपकी स्पीड़ धीरे-धीरे बढ़ जाएगी।
तरीका
लिखते समय बार-बार न उठाएं पेन
अगर आप लिखते समय बार-बार पेन उठाते हैं तो इससे आपका समय ज्यादा खराब होता है, इसलिए सरसरी लिखावट (cursive handwriting) में लिखें।
इससे आपका समय भी बचाता है और आपकी राइटिंग भी अच्छी होती है, क्योंकि जब आप बार-बार पेन नहीं उठाते हैं तो आप बिना रुके लिखते चले जाते हैं।
इसके अलावा आप ऐसे पेन से लिखें, जिससे आपको लिखने की आदत है। ये आपकी पकड़ शैली के साथ-साथ आपको तेज लिखने में मदद करती है।
जानकारी
जरूर करते रहें अभ्यास
कुछ छात्र सोचते हैं कि वे जल्दी लिख लेते हैं और अभ्यास नहीं करते हैं। लेकिन वे ये नहीं जानते हैं कि अभ्यास नहीं करने से लिखने की आदत छूट जाएगी और आप परीक्षा में तेजी से अच्छी राइटिंग में नहीं लिख पाएंगे।