
बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: परीक्षाओं में बड़े बदलावों के साथ लिए गए ये फैसले, जानें
क्या है खबर?
बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने वाला है। इस साल यानी कि साल 2019 के लिए बिहार बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी बदलाव करके बड़े फैसले लिए गए हैं।
अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित होने वाली इंटर (12वीं) व मैट्रिक (10वीं) परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए इन बदलावों और फैसलों को जानना जरूरी है।
आइए जानें बोर्ड परीक्षा के लिए कौन से फैसले लिए गए हैं।
तलाशी
दो बार होगी तलाशी
परीक्षा केंद्र पर छात्र की दो बार तलाशी ली जाएगी। पहले प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तलाशी करेंगे, फिर दूसरी तलाशी पर्यवेक्षक लेंगे। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक तलाशी करेंगे।
परीक्षार्थी केंद्र पर 10 मिनट पहले तक प्रवेश कर पाएंगे। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे के लिए 9:20 तक प्रवेश मिलेगा।
सभी पर्यवेक्षकों को भी समय से नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। किसी भी हालत में एक दिन पहले सभी पर्यवेक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी।
कॉपियां
10% बिना प्रिंट वाली कॉपियां भी परीक्षा केंद्रों पर होंगी
परीक्षा संबंधित सामग्री को परीक्षा केद्रों पर अलग-अलग पैकेट में रखा जाएगा। हर पैकेट का रंग अलग होगा, जिससे गड़बड़ी नहीं होगी।
बोर्ड इस बार इतनी एहतियात इसलिए बरत रहा है, जिससे कि परीक्षा सामग्री एक-दूसरे में न मिले।
इसी के साथ परीक्षा केंद्रों पर 10% बिना प्रिंट वाली कॉपियां भी भेजी जाएंगी, जिससे कि अगर किसी कारणवश किसी छात्र के रोल नंबर आदि में गड़बड़ी हो जाती है तो उसे बिना प्रिंट वाली कॉपियां दी जा सकें।
जानकारी
बोर्ड परीक्षा के लिए यदादशत को ऐसे बढ़ाएं
बोर्ड परीक्षाओं में अपनी यददाशत को अच्छा रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आपकी याददाशत अच्छी नहीं होती है तो आप पढ़ी हुई चीजों को भूल जाएंगे और परीक्षा में कुछ नहीं लिख पाएंगे। इसलिए अपनी याददाशत को बढ़ाने के टिप्स यहां से पढ़े।
उत्तर पुस्तिका
उत्तर पुस्तिकाओं पर बोर्ड से ही छपकर आएगा रोल नंबर
आपको बता दें कि इस बार सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर छात्रों के रोल नंबर, रोल कोड, नाम, अभिभावक का नाम आदि बोर्ड से ही प्रिंट होकर आएगा। छात्रों को केवल हस्ताक्षर करना होगा।
पटना में स्थित बापू सभागार में सोमवार को दो पालियों में कार्यशाला हुई, जिसमें 12वीं के 1,339 तो 10वीं के 1,418 केंद्राधीक्षक अपने दो-दो सहयोगियों के साथ शामिल हुए।
कई केंद्राधीक्षकों ने परीक्षा हॉल में उत्तर पुस्तिका देने के समय आने वाली दिक्कतें भी सामने रखीं हैं।
रोल नम्बर
परीक्षा से पहले, रोल नंबर और उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मिलान
10वीं व 12वीं परीक्षार्थियों के रोल नंबर से उनके सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान परीक्षा के पहले ही किया जाएगा। अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो तुरंत सुधार किया जाएगा।
यह सारा काम परीक्षा केंद्रों पर ही होगा। इस बार आठ दिन पहले ही सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी जाएंगी, ताकि मिलान का कार्य समय से पूरा हो सके।
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने केंद्राधीक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला के दौरान दी है।