Bihar Board 12th Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, यहां से जानें कैसे देखें अपना परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं का रिजल्ट 30 मार्च, 2019 को जारी कर दिया है। आज तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। बिहार बोर्ड ने शुक्रवार यानी 29 मार्च, 2019 को ही जानकारी दे दी थी कि रिजल्ट 30 मार्च, 2019 को जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड
इस साल बिहार बोर्ड ने एक नया ही रिकॉर्ड बनाया है। जी हां आपको बता दें कि परीक्षा खत्म होने के ठीक 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी करके बिहार बोर्ड ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले बिहार बोर्ड ने कभी इतनी जल्दी 12वीं के नतीजे जारी नहीं किए हैं। बिहार बोर्ड हर साल मई से जून के बीच रिजल्ट जारी करता है। इस बार बिहार बोर्ड ने रिजल्ट मार्च के महीने में जारी किया है।
कब हुईं थीं परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 वीं की परीक्षा 6 फरवरी, 2019 से 16 फरवरी, 2019 के बीच आयोजित की गई थीं और व्यावहारिक परीक्षाएं (Practical Exam) 15 जनवरी, 2019 से 25 जनवरी, 2019 के बीच आयोजित की गई थीं।
साल 2018 में पास हुए थे इतने छात्र
इस बार 12वीं की परीक्षा में लगभग 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 38 जिलों में 1,339 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मार्च, 2019 के पहले सप्ताह से शुरू हो गया था। मूल्यांकन कार्य लगभग दस से अधिक दिन तक चला था। साल 2018 में 52% छात्रों ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वहीं साल 2017 में केवल 32% छात्रों ने ही उत्तीर्ण की थी।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
छात्रों बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bsebinteredu.in या biharboard.online पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। रिजल्ट को देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम आशा करते हैं कि आपने अपनी परीक्षाओं में अच्छे नंबर प्राप्त किए होंगे।
यहां से देखें रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकता हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अपना 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें।