CLAT 2019: लोक सभा चुनाव के कारण परीक्षा तिथि में आया बदलाव, जानें नई तिथि
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 की तारीख में बदलाव किया गया है। ये बदलाव लोक सभा चुनाव की तिथियों के कारण किया गया है। परीक्षा की तिथि में बदलाव का यह निर्णय सोमवार यानी 18 मार्च, 2019 को CLAT 2019 में शामिल होने वाले सभी विधि विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक में लिया गया। आइए जानें अब कब होगी परीक्षा और क्या है ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि।
लगभग 20 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के कुलपती हुए शामिल
बैठक में देश के लगभग 20 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में आम चुनाव के बीच CLAT परीक्षा 2019 सम्पन्न कराने में आने वाली समस्याओं पर विचार हुआ था। काफी विचार विमर्श के बाद कुलपतियों ने ये फैसला लिया।
26 मई को होगी परीक्षा
पहले CLAT 2019 की परीक्षा 12 मई, 2019 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा 26 मई, 2019 को आयोजित की जाएगी। लोकसभा चुनाव का छठा चरण 12 मई, 2019 को होगा। इसलिए परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है। CLAT 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी, 2019 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है। लॉ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न
UG प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में 200 नंबर के प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा। एक-एक नंबर के 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। वहींं PG प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक-एक नंबर का होगा। 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग होगी।
कैसे करें आवेदन
CLAT 2019 के लिए रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले CLAT की आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर जाना होगा। होम पेज पर पहुंचने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें। आप अपनी पसंद का पासवर्ड चुनें, जो आप याद रख पाएं। उसके बाद रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के बाद लॉगइन करके आवेदन करें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रख लें।
यहां से करें आवेदन
उम्मीदवार CLAT 2019 परीक्षा के लिए CLAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।